एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। क्वालिफाइंग राउंड समाप्त होने के बाद, अब इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 6 टीमें अब तय हो गई हैं। हांगकांग ने क्वालिफाइंग मैचों में कुवैत, यूएई और सिंगापुर को पीछे छोड़कर अंतिम 6 में अपनी जगह पक्की की।
अब हांगकांग भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में शामिल होने वाली तीसरी टीम बन गई है। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें अगले राउंड में जाएंगी।
इसमें भाग लेने वाले सभी 6 देशों के स्क्वाड इस तरह हैं -
एशिया कप 2022 के लिए भारत की स्क्वाड -
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युज्वेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
वहीं 3 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड -
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर ज़मान, हैदर अली, हरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज़ दाहनी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।
मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के कारण उनकी जगह हसन अली और मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया है।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड -
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तस्कीन अहमद।
एशिया कप के लिए श्रीलंका की स्क्वाड -
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरिथ असलांका (उपकप्तान), भानुका राजपक्षा (विकेट कीपर), अशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्ष्णा, जैफ्री वांडेरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदु फर्नांडो, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नुवान तुषारा, प्रमोद मदुशन और असिथा फर्नांडो।
इनके अलावा कसून रजिथा, बिनुरा फर्नांडो, को भी टीम में सलेक्ट किया गया था, लेकिन चोट के कारण वो एशिया कप खेलने नहीं जा पाएंगे, अब उनकी जगह प्रमोद मदुशन और असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड -
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), राशिद खान, उस्मान घनी और समीउल्लाह शिनवारी।
इसके अलावा निजात मसूद, कैस अहमद और शराफुद्दीन अशरफ को स्टैंड बाई रखा गया है।
एशिया कप के लिए हांगकांग की स्क्वाड -
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफ़ताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेचनी (विकेट कीपर), ग़ज़नफर मोहम्मद, यासिम मुर्तज़ा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, ईशान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।
एशिया कप का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है -
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में खेल रही 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग टीम शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।
दोनों ग्रुपों से टॉप 2 टीमें सुपर 4 राउंड के मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी, सुपर 4 राउंड के मैचों की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है -
27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई)
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (शारजाह)
31 अगस्त: भारत बनाम हांगकांग (दुबई)
1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)
2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम हांगकांग (शारजाह)
सुपर 4 राउंड -
3 सितंबर: बी1 बनाम बी2 (शारजाह)
4 सितंबर: ए1 बनाम ए2 (दुबई)
6 सितंबर : ए1 बनाम बी1 (दुबई)
7 सितंबर: ए2 बनाम बी2 (दुबई)
8 सितंबर: ए1 बनाम बी2 (दुबई)
9 सितंबर: बी 1 बनाम ए 2 (दुबई)
11 सितंबर: फाइनल (दुबई)
ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। इनका लाइव टेलीकास्ट 'स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क' पर होगा, साथ ही सभी मैच हॉटस्टार पर भी देखे जा सकते हैं।