टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-5 गेंदबाज

आज हम भी अपने इस खास लेख में आईपीएल इतिहास के उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में ही बात करने वाले हैं, जिन्होंने इस लोकप्रिय टी-20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल क

author-image
By admin
New Update
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-5 गेंदबाज

टी-20 और वनडे क्रिकेट में, तो गेंदबाज के लिए करने को बहुत कुछ नहीं होता है, क्योंकि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ना, तो सफ़ेद बॉल से कोई मदद गेंदबाज को मिलती है और ना ही पिच से कोई ज्यादा मदद गेंदबाज को मिलती है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां गेंदबाज के लिए करने को बहुत कुछ होता है. 

दरअसल, लाल और पिंक बॉल, सफ़ेद गेंद की तुलना में ज्यादा स्विंग और सीम करती है. वहीं कई बार गेंदबाजों को उनके मनमुताबिक पिचें भी टेस्ट क्रिकेट में मिल जाती है, जिसका गेंदबाज काफी लुफ्त उठाते हुए जमकर विकेट निकालते हैं. आज हम भी अपने इस खास लेख में आईपीएल इतिहास के उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में ही बात करने वाले हैं, जिन्होंने इस लोकप्रिय टी-20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हुए हैं. 

5. ग्लेन मैग्रा- 563 विकेट 

publive-image

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा आते हैं. इस खिलाड़ी ने 1993 से लेकर 2007 तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेला और इस दौरान इन्होने कुल 124 टेस्ट मैच अपने देश के लिए खेले थे. अपना डेब्यू इन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था, वहीं अपना अंतिम मैच इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 

अपने खेले 124 टेस्ट मैचों में इन्होने 21.64 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 563 विकेट हासिल किये हुए हैं. 29 फाइव विकेट हॉल इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में हासिल किये, वहीं 24 रन देकर 8 विकेट हासिल करना इनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े रहे हैं. तीन मौकों पर ऐसा हुआ कि जब इन्हें पूरे मैच के दौरान 10 विकेट मिले थे. ग्लेन मैग्रा अपनी बेहतरीन लाइन लेंथ के लिए पहचाने जाते थे. इन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 3 बार वनडे विश्व कप भी जीता था. 

4. अनिल कुंबले- 619 विकेट 

publive-image

अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट के ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाते हैं. इन्होने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, वहीं साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का अंतिम मैच खेला था. 18 साल के अपने लंबे करियर में इस दिग्गज स्पिनर ने कुल 132 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमे इन्होने 619 विकेट हासिल किये थे. 

अपने करियर के दौरान इन्होने एक टेस्ट पारी में ही 10 विकेट हासिल करने का एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था. दरअसल, 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले ने एक पारी में 74 रन देकर कुल 10 विकेट हासिल किये थे. 35 फाइव विकेट हॉल अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किये हैं. वहीं 8 मैचों की दोनों पारियों में मिलाकर उन्हें 10 विकेट प्राप्त हुए थे. यह दिग्गज जहां विश्व में विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर है. वहीं यह भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. 

3. जेम्स एंडरसन- 640 विकेट 

publive-image

जेम्स एंडरसन का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में लिया जाता है, यह दिग्गज अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता है. वह गेंद को दोनों तरफ मूव कराने की क्षमता रखते हैं. अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी के चलते जेम्स एंडरसन ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को घुटने टेकने में मजबूर किया है. 

अगर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने की बात आती है, तो इन्होने अब तक खेले अपने 170 मैचों में कुल 646 विकेट हासिल किये हुए हैं. 31 पारियों में उन्होंने 5 विकेट प्राप्त किये हैं. वहीं इस दिग्गज तेज गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 42 रन खर्च करके 7 विकेट हासिल करना है. जेम्स एंडरसन वर्तमान में भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उनके विकेट की संख्या में इजाफा होना तय है. 

2. शेन वॉर्न- 708 विकेट 

publive-image

शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था. 15 साल के अपने टेस्ट करियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 145 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 25.41 की गेंदबाजी औसत से कुल 708 विकेट हासिल किये हुए हैं. 

708 विकेट के साथ यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर आता है. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 37 फाइव विकेट हॉल हासिल किये थे. वहीं वह एक मैच में कुल 10 बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. शेन वॉर्न की बॉल इतनी ज्यादा टर्न करती थी कि कई बार बल्लेबाज भौचक्का रह जाता था. बॉल ऑफ़ सेंचुरी भी इसी स्पिनर ने डाली हुई है. हालांकि शेन वॉर्न के फैंस के लिए साल 2022 में एक बहुत बुरी खबर सामने आई, क्योंकि हार्ट अटैक के चलते इनका निधन हो गया. 

1. मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट

publive-image

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. इन्होने टेस्ट में कुल 133 मैच खेले हुए हैं, जिसमे इन्होने 22.72 की अच्छी गेंदबाजी औसत से कुल 800 विकेट हासिल किये हुए हैं. 67 बार इन्होने फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया, साथ ही मैच में कुल 22 बार इन्हें 10 विकेट मिले थे. 

बहुत कम लोगो को पता है, लेकिन अपने खेले 133 टेस्ट मैचों में से एक टेस्ट मैच मुथैया मुरलीधरन ने आईसीसी इलेवन के लिए भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अगर इनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े की बात करें, तो इन्होने 51 रन खर्च करके कुल 9 विकेट हासिल किये हुए हैं. मुरलीधरन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं साल 2010 में इन्होने भारत के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था. 18 साल के क्रिकेट करियर में इन्होने कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदों से नचाया. वर्तमान में मुरलीधरन आईपीएल टीम सनराइजर्स के साथ बतौर स्पिन कोच जुड़े हुए हैं. 

 

 

Latest Stories