स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए रमीज राजा के बयान पर आश्विन ने क्या प्रतिक्रिया दी

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले पीसीबी चीफ रमीज राजा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने बाबर आजम से चैट करते हुए भारतीय टीम पर एक बार फिर टिप्पणी की, जो कि चर्चा का विषय बन गई है। आखिर क्या कहा रमीज राजा ने और जब उनके इस बयां बारे में विश्व कप खेलने ऑस्ट्रेलिया गए भारत के स्पिनर आर आश्विन से हमारे चैनल स्पोर्ट्स यारी की ओर से पूछा गया तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी, आइए जानते हैं।

author-image
By puneet sharma
स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए रमीज राजा के बयान पर आश्विन ने क्या प्रतिक्रिया दी
New Update

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले पीसीबी चीफ रमीज राजा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने बाबर आजम से चैट करते हुए भारतीय टीम पर एक बार फिर टिप्पणी की, जो कि चर्चा का विषय बन गई है। आखिर क्या कहा रमीज राजा ने और जब उनके इस बयां बारे में विश्व कप खेलने ऑस्ट्रेलिया गए भारत के स्पिनर आर आश्विन से हमारे चैनल स्पोर्ट्स यारी की ओर से पूछा गया तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी, आइए जानते हैं।  

क्या कहा रमीज राजा ने 

publive-image

रमीज राजा ने कहा कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो हम हमेशा अंडरडॉग रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को यही लगता है कि हम उन्हें हरा ही नहीं सकते। मै खुद एक खिलाड़ी के तौर पर भारत के खिलाफ विश्व कप में भी खेला हूँ, लेकिन हम उन्हें कभी हरा नहीं पाए। 

लेकिन अब हमारी टीम तगड़ा खेलती है, और उन्हें हराती भी है। इसलिए उन्होंने अब हमें इज्जत देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी वर्तमान टीम को इस बात का श्रेय मिलना चाहिए कि हमने बिलियन डॉलर टीम को हराया है। दुनिया की सबसे अमीर टीम के खिलाफ अब हम अच्छी तरह से तैयारी करते हैं और उन्हें हराते हैं। 

आश्विन ने क्या प्रतिक्रिया दी 

 

हमारे चैनल "स्पोर्ट्स यारी" से आश्विन ने बात करते हुए कहा कि मुझे उनके (रमीज राजा के) बयान के बारे में कुछ नहीं पता है, कि उन्होंने क्या कहा है। वैसे भी राजनीतिक बातों और टेंशनों से हमारा कुछ लेना देना नहीं होता, हम इनसे दूर होते हैं। जो भी क्रिकेट या कोई अन्य खेल खेलता है या फिर जो खेल को अच्छे से जानता है, उसे अच्छी तरह पता होता है कि खेल में हार-जीत तो लगी ही रहती है। खासतौर पर टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में, जहाँ हार-जीत का अंतर ज्यादा नहीं होता। 

जहाँ तक पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की बात है, तो हम पाकिस्तान के साथ दुश्मन की तरह नहीं खेलते हैं, हाँ दोनों देशों के काफी सारे लोगों में जरूर एक जुनून होता है, और प्रतिद्वंदिता भी होती है, लेकिन हम खिलाड़ियों में कोई प्रतिद्वंदिता नहीं होती। हम खिलाड़ियों के लिए ये मैच (पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच) अन्य मैचों की तरह ही सामान्य मैच होता है। हम प्रत्येक टीम के खिलाफ अच्छा करने का प्रयास करते हैं, वैसे भी हम पाकिस्तान को एक अच्छी टीम मानते हैं। हम उनके खिलाड़ियों को बिल्कुल भी छोटा नहीं मानते, और हम उनकी पूरी इज्जत करते हैं। 

#ICC Men's T20 World Cup #India Cricket #India vs Pakistan #R Ashwin #Pakistan Cricket #Ramiz Raja
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe