Hugh Edmeades, IPL 2023, IPL 2023 mini auction: आईपीएल 2023 से पहले 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इसमें ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की ऑक्शनर के रूप में वापसी होगी। आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन के दौरान एडमीड्स गिर गए थे, इसके बाद चारू शर्मा ने ऑक्शन की कमान संभाली थी। बीसीसीआई को इस बात को लेकर आशंका थी कि क्या स्वास्थ्य कारणों से कोच्चि में मिनी ऑक्शन के दौरान एडमीड्स की वापसी होगी। लेकिन अब नीलामीकर्ता ने पुष्टि की है कि वह 21 दिसंबर को कोच्चि आ जाएंगे और नीलामी आयोजित करेंगे।
पोस्ट्यूरल हाइपोटेंशन के कारण गिरे थे
एडमीड्स ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में इसकी पुष्टि की है कि वह मिनी ऑक्शन के लिए भारत आ रहे हैं। ऑक्शनर ने कहा, "मैं बीसीसीआई द्वारा 2023 आईपीएल नीलामी आयोजित करने के लिए रोमांचित हूं और पहली बार कोच्चि का दौरा करने के लिए उत्साहित हूं।" इसी साल बेंगलुरु में आयोजित मेगा ऑक्शन के दौरान एडमीड्स गिर गए थे। बाद में यह पता चला था कि पोस्ट्यूरल हाइपोटेंशन के कारण ऐसा हुआ था। बाद में बीसीसीआई ने चारू शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी थी।
2018 से करा रहे हैं ऑक्शन
एडमीड्स 2018 से आईपीएल ऑक्शन आयोजित कर रहे हैं। वह शानदार काम कर रहे हैं, इससे पहले तक रिचर्ड मैडले यह जिम्मेदारी संभालते थे। एडमीड्स के पास ऑक्शन का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने दुनियाभर में अब तक करीब 2500 से अधिक ऑक्शन कराए हैं। वह अब कोच्चि आने के लिए उत्सुक हैं और इस बार अपने स्वास्थ्य की मदद की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इस बार मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, सिकंदर रजा आदि पर बड़ी बोली लग सकती है।