भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। मौजूदा समय में वह टी20 फॉर्मेट में अपनी स्ट्राइक रेट के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। लगातार मिल रहे मौकों के बावजूद वह इस फॉर्मेट में खुद को ढ़ाल नहीं पा रहे हैं। हालांकि अब खुद Rishabh Pant ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है और उनका कहना है कि उन्हें नंबर्स से फर्क नहीं पड़ता है।
Rishabh Pant को नहीं पड़ता फर्क
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके Rishabh Pant को अभी टी-20 फॉर्मेट में खुद को साबित करना बाकी है। इस बात को वह खुद भी स्वीकार करते हैं। लेकिन इस बात में शक नहीं है कि अभी वह 24 साल के हैं और उनके सामने एक लंबा क्रिकेटिंग करियर है, जिसमें वह भारत के लिए अच्छा करना चाहेंगे। अब न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले पंत ने अपने T20I क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा,
“मैं नंबर्स नहीं देखता, हां मेरे टी20 इंटरनेशनल्स में नंबर अच्छे नहीं हैं लेकिन मैं अभी भी 24 का हूं और मेरे पास तुलना करने का समय नहीं है।“
Rishabh Pant के T20I आंकड़े नहीं हैं अच्छे
एमएस धोनी के बाद से ही ऋषभ पंत को भारत के फ्यूचर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित भी किया। लेकिन जब बात वनडे और T20I क्रिकेट की आती है, तो अभी पंत के आंकड़े उनके पक्ष में नहीं हैं।
उन्होंने अब तक 66 T20I मैचों में 126.54 की स्ट्राइक रेट व 22.43 के ऐसत से 987 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। 98 मैचों में 147.97 की स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि समय के साथ वह T20I फॉर्मेट में भी वक्त के साथ मैच्योर हो जाएंगे।
बताते चलें, Rishabh Pant मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां, उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में 23 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। वहीं दूसरा मैच रद्द हो गया था। वहीं तीसरे मैच में भी उनके बल्ले से केवल 10 रन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें- रोहित, विराट सहित सीनियर प्लेयर्स अब नहीं खेलेंगे T20I क्रिकेट, टेस्ट और वनडे पर करेंगे फोकस