श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2-1 से जीतकर अपने नाम की। राजकोट में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। सूर्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए।
हार्दिक भी बने सूर्या के फैन
सूर्या की इस पारी के बाद क्रिकेट के गलियारों में उन्ही के नाम का डंका बजा हुआ है। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उनकी जमकर तारीफ की।
राजकोट मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में हार्दिक ने कहा- ''मुझे लगता है कि सूर्या हर पारी में हर किसी को हैरान करते रहे हैं। सूर्यकुमार जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह बस हमें बता रहे हैं कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं उन्हें गेंदबाजी कर रहा होता, तो उनकी बल्लेबाजी देखकर मुझे जरूर निराशा होती।''
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1,2, 3 नहीं राजकोट में बना दिए अनगिनत रिकॉर्ड
अन्य खिलाड़ियों को भी सराहा
सूर्या के अलावा अपना दूसरा ही टी20 मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने भी अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। त्रिपाठी ने केवल 16 गेंदों में 35 रन बनाए। पांड्या ने राहुल की भी खूब तारीफ की। भारतीय कप्तान ने कहा,
''मैं राहुल त्रिपाठी का खास जिक्र करना चाहूंगा। गेंद कुछ परेशान कर रही थी, लेकिन उन्होंने गजब का इरादा दिखाया। फिर सूर्या ने अपना काम किया। आपको उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति है जहां वह अनिश्चित है, तो हम आपस में बातचीत करते हैं लेकिन अक्सर नहीं, वह जानते हैं कि क्या करना है।''
अक्षर पर मुझे गर्व है
ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। अक्षर ने 3 मैचों में 117 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी चटकाए। पटेल को लेकर पांड्या ने कहा, ''मुझे उन पर वास्तव में गर्व है, जिस तरह से वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं और हिट कर रहे हैं, इससे उन्हें और टीम को भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा।''
ये भी पढ़ें- सूर्या के बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगाई श्रीलंका की क्लास, बड़ी जीत के साथ सीरीज की अपने नाम