शोएब अख्तर ने दी King Kohli को संन्यास की सलाह, बोले- मैं चाहता हूं इस फॉर्मेट रिटायर हो विराट

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला गया मुकाबला अभी तक फैंस के जहन में ताजा है। खासतौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 82 रनों की पारी सालों साल कोई नहीं भूलने वाला। किंग कोहली की तारीफ भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हो रही है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
शोएब अख्तर ने दी King Kohli को संन्यास की सलाह, बोले- मैं चाहता हूं इस फॉर्मेट रिटायर हो विराट

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला गया मुकाबला अभी तक फैंस के जहन में ताजा है। खासतौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 82 रनों की पारी सालों साल कोई नहीं भूलने वाला। किंग कोहली की तारीफ भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हो रही है। 

पूर्व पाक पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तो विराट कोहली को संन्यास लेने तक की सलाह दे डाली है। रावलपिंडी एक्सप्रेस का ऐसा कहना है कि कोहली को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: ये विराट रुकेगा नहीं.. SCG में 79 की औसत से बनाते हैं रन, 4 में से 3 पारियों में जड़ा अर्धशतक

क्या बोले अख्तर?

publive-image

अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा- ''कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 करियर की सबसे बेस्ट पारी खेल गए, लेकिन अब उन्हें टी-20 से संन्यास ले लेना चाहिए।''

इंटरनेशनल क्रिकेट में 444 विकेट लेने वाले अख्तर ने आगे कहा- ''विराट कोहली ने जितनी ताकत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में लगाई, अगर वो ताकत कोहली वनडे में लगाएं तो वह 3 शतक जड़ देंगे। उन्हें अब वनडे क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वह अपनी पूरी ताकत सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही लगाएं।'' अख्तर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

53 गेंदों पर खेली आतिशी पारी

publive-image

पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का टारगेट रखा था और एक समय भारत का स्कोर 31-4 था। हार टीम इंडिया के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन किंग कोहली मेलबर्न में चमत्कार करने के लिए बेताब थे। पूर्व भारतीय कप्तान ने कमाल की पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। 154.72 के स्ट्राइक रेट से खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। 

मैच के बाद 33 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली यह पारी उनके टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड

खराब फॉर्म में थे कोहली

publive-image

करीब 3 महीने पहले तक विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। जून-जुलाई के इंग्लैंड दौरे पर तो उन्होंने कुल 6 मैचों में केवल 76 रन बनाए थे। इसके बाद कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक लिया और एशिया कप से मैदान पर धमाकेदार वापसी की। एशिया कप में विराट पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 92 की औसत से 276 रन बनाए थे। 

पाक के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने सभी विपक्षी टीमों के खेमे में खलबली मचा दी है। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सिडनी में टीम इंडिया को नहीं मिला अच्छा खाना, प्रैक्टिस से भी किया बायकॉट

Latest Stories