U19 Womens T20 World Cup: अर्चना देवी ने लपका शानदार कैच, वायरल हो रहा वीडियो

वुमेंस अंडर 19 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
U19 Womens T20 World Cup: अर्चना देवी ने लपका शानदार कैच, वायरल हो रहा वीडियो

Under 19 Womens T20 World Cup, Archana Devi: वुमेंस अंडर 19 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई। इस बीच अर्चना देवी ने अपने एक कैच से सभी को हैरान कर दिया। उनके इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हवा में लपका कैच

12वें ओवर की पहली गेंद पर रयान मैकडोनाल्ड गे ने ऑफ साइड पर मारना चाहा। फील्ड पर मुस्तैद अर्चना ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। भारत को छठी और पार्शवी चोपड़ा को मैच की पहली सफलता मिली। मैच के दौरान भारत की फील्डिंग शानदार नजर आई है। यही कारण है टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। मैकडोनाल्ड ने 24 गेंदों पर 19 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले। 

 

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

पार्शवी चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 सफलता अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। रयान मैकडोनाल्ड ने सबसे ज्यादा 19 रन की पारी खेली। भारत को फाइनल में जीत के लिए 69 रनों की आवश्यकता है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • भारत: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीतास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।
  • इंग्लैंड: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, निआह फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर।

ये भी पढ़ें: Australian Open 2023: जोकोविच ने नडाल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, फाइनल में सितसिपास को हराया

Latest Stories