U19 Womens T20 World Cup: दूसरे मैच में भारत ने UAE को 122 रन से दी मात, शेफाली-श्वेता ने जड़ी फिफ्टी

विमेंस अंडर-19 विश्वकप के अपने दूसरे मैच में भारत ने यूएई को 122 रन से मात दी। संयुक्त अरब अमीरात वुमेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 219 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
U19 Womens T20 World Cup: दूसरे मैच में भारत ने UAE को 122 रन से दी मात, शेफाली-श्वेता ने जड़ी फिफ्टी
New Update

Womens T20 World Cup 2023, INDWU19 vs UAEWU19, Shafali Verma: विमेंस अंडर-19 विश्वकप के अपने दूसरे मैच में भारत ने यूएई को 122 रन से मात दी। संयुक्त अरब अमीरात वुमेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 219 रन बनाए।

कप्तान शेफाली वर्मा और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने अर्धशतक लगाया। जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले वुमेन इन ब्लू ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। तूफानी पारी के भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

टॉप ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी

यूएई वुमेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हुई। 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय महिला अंडर-19 टीम को पहला झटका लगा। विध्वंसकारी पारी खेल रहीं कप्तान शेफाली 34 गेंदों पर 78 रन बनाकर कैच आउट हुईं। इसके बाद श्वेता सहरावत और ऋचा घोष के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। 19वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। 

श्वेता सहरावत का शानदार प्रदर्शन

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा 29 गेंदों पर 49 रन बनाकर कैच आउट हुईं। 20वें ओवर की पहली गेद पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। गोंगाडी तृषा ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए। श्वेता सहरावत 49 गेंदों पर 74 और सोनिया मेंढिया 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूएई की ओर से इंदुजा नंदकुमार, महिका गौर और समैरा धरणीधरका ने 1-1 विकेट चटकाया। 

 

97 रन बना सकी यूएई की टीम

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई को खराब शुरुआत मिली। पहले ओवर की 5वीं गेंद पर टीम का पहला विकेट गिरा। कप्तान तीर्थ सतीश ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसके बाद समैरा धरणीधरका 9, रिनिथा राजिथ ने 2 रन, महिका गौर ने 26 रन और लावण्या केनी ने 24 रन बनाए। वैष्णवी महेश 9 रन और अर्चारा सुप्रिया 2 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से शबनम एमडी, तीता साधु, मन्नत कश्यप और पार्शवी चोपड़ा को 1-1 सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम: श्वेता सहरावत, शेफाली वर्मा (कप्तान), गोंगाडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोनिया मेंढिया, हर्षिता बसु, तीता साधु, अर्चना देवी, मन्नत कश्यप, पार्शवी चोपड़ा, शबनम एमडी।
यूएई महिला टीम: तीर्थ सतीश (कप्तान और विकेटकीपर), लावण्या केनी, समैरा धरणीधरका, महिका गौर, रिनिथा राजिथ, वैष्णवी महेश, अर्चारा सुप्रिया, सिया गोखले, इंदुजा नंदकुमार, गीतिका ज्योतिस, अवनी सुनील पाटिल।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इस दिग्गज भारतीय स्पिनर को पंजाब किंग्स ने बनाया अपना बॉलिंग कोच, यहां देखें उनका रिकॉर्ड

#Womens Cricket #Shafali Verma #Womens World Cup #Women's T20 World Cup #Shweta Sehrawat #Under 19 Womens T20 World Cup 2023 #Under 19 Womens T20 World Cup #womens-t20-world-cup-2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe