आईसीसी ने किया अपने नियमों में परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

आईसीसी (ICC) ने क्रिकेट नियमों कुछ परिवर्तन किए हैं, पूर्व के नियमों में से कुछ नियमों को अब बदल दिया गया है। नियमों में किए गए परिवर्तन 1 अक्टूबर से लागू होंगें, अर्थात आगामी टी-20 विश्व कप 2022 अब नए नियमों के अंतर्गत खेला जाएगा। लेकिन इनमें से एक नियम जो वनडे के लिए बनाया गया है, वो आगामी वनडे विश्व कप 2023 के बाद लागू होगा। इस बात की घोषणा इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कर दी है। आइसीसी ने यह घोषणा सौरव गांगुली की अगुवाई वाली मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) द्वारा एमसीसी (MCC) द्वारा दी गई

author-image
By puneet sharma
आईसीसी ने किया अपने नियमों में परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम
New Update

आईसीसी (ICC) ने क्रिकेट नियमों कुछ परिवर्तन किए हैं, पूर्व के नियमों में से कुछ नियमों को अब बदल दिया गया है। नियमों में किए गए परिवर्तन 1 अक्टूबर से लागू होंगें, अर्थात आगामी टी-20 विश्व कप 2022 अब नए नियमों के अंतर्गत खेला जाएगा। लेकिन इनमें से एक नियम जो वनडे के लिए बनाया गया है, वो आगामी वनडे विश्व कप 2023 के बाद लागू होगा। इस बात की घोषणा इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कर दी है। आइसीसी ने यह घोषणा सौरव गांगुली की अगुवाई वाली मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) द्वारा एमसीसी (MCC) को दी गई सिफारिशों पर मंथन करने के बाद की। 

आईसीसी के नए नियम इस प्रकार हैं - 

publive-image

पहला नियम - अब अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा तो स्ट्राइक पर नया बल्लेबाज ही आएगा, फिर चाहे दोनों बल्लेबाजों ने कैच होने से पहले स्ट्राइक रोटेट कर ली हो, लेकिन स्ट्राइक पर नया बल्लेबाज ही आएगा। 

दूसरा नियम - कोविड के चलते आईसीसी ने गेंद पर थूक लगाने पर जो बैन लगाया था, वो अब हमेशा के लिए लागू कर दिया गया है। अर्थात अब कोई खिलाड़ी थूक से गेंद नहीं चमका सकेगा, उसे सिर्फ पसीने से ही गेंद चमकाने की इजाजत होगी। 

तीसरा नियम - अगर गेंदबाज के रनअप पर गेंद फेंकने के लिए दौड़ने के पश्चात अगर कोई फील्डर जानबूझकर अपनी जगह से हिलेगा, तो उसे गलत मानते हुए अंपायर बॉल को डेड बॉल घोषित कर सकता है, और फील्डिंग टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगा सकता है। 

चौथा नियम - गेंदबाज के गेंद डालने से पहले अगर बल्लेबाज क्रीज छोड़ देता है और गेंदबाज उसे आउट करता है, तो अब उसे मांकडिंग नहीं कहा जाएगा, अर्थात अब इसे मांकडिंग की जगह सामान्य रन आउट ही माना जाएगा।  

पांचवां नियम - आईसीसी के नए नियम के अनुसार टी-20 मैचों की तरह अब वनडे और टेस्ट मैचों में भी बल्लेबाज को पहली गेंद खेलने के लिए एक निश्चित समय सीमा में तैयार होना होगा। टी-20 क्रिकेट में विकेट गिरने पर बल्लेबाज को 90 सेकेंड के अंदर पहली गेंद के लिए तैयार होना होता है। इसी तरह अब वनडे और टेस्ट में भी ये नियम लागू होगा, लेकिन उसमें ये समय सीमा 2 मिनट की होगी। बल्लेबाज अगर समय सीमा में पहली गेंद खेलने को तैयार नहीं हुआ, और अगर विरोधी कप्तान ने 'टाइम आउट' की अपील की तो अंपायर उसे आउट करार दे सकता है। 

छठा नियम - इस नियम के अंतर्गत बल्ले का या बल्लेबाज का कुछ भाग पिच के अंदर रहने पर ही बल्लेबाज पिच के बाहर की गेंद पर शॉट मारकर रन बना सकता है, अगर वो पिच से आगे निकल जाता है तो अंपायर कॉल लेगा और बॉल को डेड बॉल डिक्लियर कर देगा। अगर कोई भी गेंद जो बल्लेबाज को पिच छोड़ने के लिए मजबूर करेगी, उसे नो बॉल माना जाएगा।

सातवां नियम - जनवरी 2022 से टी-20 में एक नया नियम लागू किया गया था, जिसमें फील्डिंग कर रही टीम को एक तय समय सीमा में अपने ओवर खत्म करने होते हैं, ओवर रेट में पीछे रहने पर फील्डिंग टीम को एक अतिरिक्त फील्डर को 30 गज के दायरे में बुलाना होता है। और अब ये नियम वनडे क्रिकेट में भी लागू होगा। लेकिन इसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद लागू किया जाएगा। 

#BCCI #ICC #ICC Men's T20 World Cup #SOURAV GANGULY
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe