T20 World Cup 2022: ICC ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग-11, दो भारतीय खिलाड़ियों का मिली जगह; पांड्या 12वें प्लेयर

टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद अब सोमवार को आईसीसी ने इस विश्वकप की मोस्ट वैल्युएबल टीम की घोषणा की है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
T20 World Cup 2022: ICC ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग-11, दो भारतीय खिलाड़ियों का मिली जगह; पांड्या 12वें प्लेयर

T20 World Cup 2022, Most Valuable Team of the Tournament: टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद अब सोमवार को आईसीसी ने इस विश्वकप की मोस्ट वैल्युएबल टीम की घोषणा की है। इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, वहीं हार्दिक पांड्या 12वें खिलाड़ी हैं। जोस बटलर को इस टीम की कमान सौंपी गई है। प्लेइंग में सबसे ज्यादा 4 इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं, वहीं भारत-पाकिस्तान के 2-2 और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका के 1-1 प्लेयर को जगह मिली है।

विराट-सूर्या को मिली जगह

आईसीसी द्वारा चुनी गई इस बेस्ट प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। दोनों ही खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियो में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने 4 अर्धशतक भी लगाए। वहीं सूर्या ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

publive-image

विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ विराट ने 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ फिर विराट का बल्ला बोला और उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में किंग कोहली ने 25 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट ने 40 गेंदों पर 50 रन जड़े थे। 

publive-image

शानदार लय में दिखे सूर्या

इस विश्वकप में सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी जमकर चला। उन्होंने अपने अजीबोगरीब शॉट से सभी को प्रभावित किया। सूर्या ने टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 59.75 की औसत और 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। उन्होंने नीदरलैंड (51*), दक्षिण अफ्रीका (68) और जिम्बाब्वे (61*) के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। 

publive-image

मोस्ट वैल्युएबल टीम

  • एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड): 212 रन
  • जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर) (इंग्लैंड): 225 रन 
  • विराट कोहली (भारत): 296 रन
  • सूर्यकुमार यादव (भारत): 239 रन
  • ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड): 201 रन
  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे): 219 रन और 10 विकेट
  • शादाब खान (पाकिस्तान): 98 रन और 11 विकेट
  • सैम करन (इंग्लैंड): 13 विकेट
  • एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका): 11 विकेट
  • मार्क वुड (इंग्लैंड): 9 विकेट
  • शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान): 11 विकेट
  • 12वें खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (भारत): 128 रन और 8 विकेट

ये भी पढ़ें: David Warner ने कर दिया ऐलान, बताया कब लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Latest Stories