IND Vs BAN, IND Vs BAN 2nd test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 22 दिसंबर से शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज अपने नाम करने पर है। रोहित शर्मा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में शुभमन गिल को एक बार फिर ओपनिंग का मौका मिल सकता है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाया था। आखिरी टेस्ट में भारत के प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना ना के बराबर है।
फॉर्म में वापस आना चाहेंगे केएल
कप्तान केएल राहुल पहले टेस्ट की तरह ही शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। पहले टेस्ट में राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे। वहीं गिल ने पिछले मुकाबले में शतक जड़ा था। सलामी बल्लेबाज ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 110 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा नजर आएंगे। अनुभवी बल्लेबाज ने पिछले टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे।
NEWS - Rohit Sharma and Navdeep Saini ruled out of second Test against Bangladesh.
More details here - https://t.co/CkMPsYkvFQ #BANvIND pic.twitter.com/qmVmyU5bQ6
— BCCI (@BCCI) December 20, 2022
कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद
चौथ नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने नजर आ सकते हैं। कोहली ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए थे। आखिरी मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इन फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 86 रन बनाए थे, वहीं ऋषभ पंत ने 46 रन की पारी खेली थी।
स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, आर अश्विन और कुलदीप यादव के कंधों पर रह सकती है। कुलदीप ने पहले टेस्ट में 8 विकेट चटकाने के साथ ही 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के कंघों पर रह सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन।
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।