IND Vs NED : मैच से पहले नीदरलैंड के कप्तान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है..

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपना वर्ल्ड कप मिशन जीत के साथ शुरू कर दिया है, इसके अगले पड़ाव में 27 अक्टूबर को टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेगी। लेकिन उससे पहले नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने विराट कोहली और टीम इंडिया पर ताजा बयान दिया है।

author-image
By Abhishek Kumar
IND Vs NED : मैच से पहले नीदरलैंड के कप्तान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है..
New Update

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपना वर्ल्ड कप मिशन जीत के साथ शुरू कर दिया है, इसके अगले पड़ाव में 27 अक्टूबर को टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेगी। लेकिन उससे पहले नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने विराट कोहली और टीम इंडिया पर ताजा बयान दिया है।

मैच से पहले एडवर्ड्स ने कोहली की उस विराट पारी की तारीफ करते हुए कहा है, कि मुझे उम्मीद है हमारे खिलाफ बुधवार को विराट वैसी पारी नहीं खेलेंगे, हमसे ज्यादा किसी को उम्मीद है नहीं इसलिए दवाब हमारे ऊपर नहीं बल्कि उनके (भारत) के ऊपर होगा। आपको बता दे, टी20 विश्व कप के मंच पर यह पहला मौका है जब भारत और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने होंगी।

विराट की उस दिन की पारी अद्भुत थी

publive-image

मैच की पूर्व संध्या पर स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, "विराट ने उस दिन जो पारी खेली थी, वह अद्भुत थी, उम्मीद है वह हमारे खिलाफ ऐसी पारी नहीं खेलेंगे। हमसे बहुत कम लोग जीत की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए हम पर दवाब नहीं होगा, हम अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"

आगे एडवर्ड्स कहते हैं, "नीदरलैंड जैसी टीम के लिए भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलना ही सपने सच होने जैसा है, हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच है। आप हमेसा वर्ल्ड कप में खेलने का सपना देखते हैं, और ऐसे में दुनिया की बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा ही है।"

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड: मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

#Virat Kohli #ICC Men's T20 World Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe