टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अपने दोनों मैच जीत कर शानदार तरीके से की है। 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के ऊपर 56 रन की बड़ी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखे, इसी दौरान रोहित ने कुछ बड़ी बात कह डाली है।
नीदरलैंड के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपने फॉर्म में आने के संकेत दे डाले हैं। रोहित ने महज 39 बॉल पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें : PAK Vs ZIM : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान! रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 1 रन से हराया
रोहित शर्मा ने नीदरलैंड की तारीफ करते हुए कहा..
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ मिली उस बड़ी जीत के बाद हमारे लिए अच्छी बात रही कि हमारे पास अगले मुकाबले के लिए कुछ दिन का वक्त शेष था। उस मुकाबले के बाद हम जल्दी ही सिडनी आ गए और यहां हमे काफी वक्त मिला।"
आगे भारतीय कप्तान ने कहा, "नीदरलैंड ने जिस तरह से सुपर-12 में क्वालीफाई किया है और अपने इस सफ़र को आगे बढ़ाया है इसका श्रेय उन्हें जाता है। असल मायने में वो इसके हकदार है।"
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: मैच के दौरान रोमांटिक हुआ भारतीय फैन, भरे स्टेडियम में घुटने पर बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
अपने फिफ्टी से खुश नहीं हूं पर..
रोहित शर्मा ने अपने अर्धशतक जड़ने पर कहा, "हम हमेशा यह देखते हैं कि हम अपने साथ क्या कर सकते हैं, हम विपक्षी टीम की परवाह नहीं करते हैं। इमानदारी से कहूं तो यह एक परफेक्ट जीत थी, हम शुरू में थोड़ा धीमा खेले पर मैंने और विराट ने यही बात की थी कि इस विकेट पर थोड़ा इंतजार कर के बड़े शार्ट खेलना है।"
आगे रोहित ने कहा, "मै अपने फिफ्टी से खुश नहीं हूं, पर महत्वपूर्ण यह है कि रन बने हैं। यह मायने नहीं रखता कि वह अच्छे दिखने वाले रन है या नहीं। यह रन आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।"