IND vs AUS 1st Test, Ravindra Jadeja, India vs Australia: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। कंगारू कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय पेस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद स्पिनर्स ने कहर बरपाना शुरू किया। मेहमान टीम पहली पारी में 177 के स्कोर पर ढेर हो गई। 5 महीने बाद वापसी करने वाले जडेजा ने 5 विकेट चटकाए।
2 रन पर गिरे 2 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा। सिराज ने ख्वाजा को 1 के स्कोर पर एलबीडल्यू आउट किया। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर शमी ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 1 के स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। फिर जडेजा ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।
जडेजा ने स्मिथ को बनाया शिकार
सर जडेजा ने 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन का विकेट चटकाया। विकेट के पीछे केएस भरत ने फुर्ती दिखाई और गिल्लियां बिखेर दीं। लाबुशेन ने 123 गेंदों पर 49 रन बनाए। अगली ही गेंद पर जड्डू ने टीम इंडिया को चौथा विकेट दिलाया। मैट रेनशॉ गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर सर जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड किया। उन्होंने 107 गेंदों पर 37 रन बनाए। 6 के स्कोर पर स्मिथ को एक जीवनदान मिला था। टेस्ट में जडेजा स्मिथ को तीन बार बोल्ड करने पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ओवरऑल 5 बार स्मिथ का विकेट अपने नाम किया है।
टेस्ट में अश्विन के 450 विकेट पूरे
इसके बाद छठे विकेट के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी के बीच 68 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी हुई। 54वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। अश्विन ने तेजी से रन बना रहे विकेटकीपर कैरी को बोल्ड किया। उन्होंने 33 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए। 58वें ओवर की तीसरी गेंद पर कंगारू टीम का 7वां विकेट गिरा। आर अश्विन ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 14 गेंदों पर 6 रन बनाए। अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को 8वीं सफलता दिलाई। उन्होंने टॉड मर्फी को खाता तक नहीं खोलने दिया और एलबीडब्यूल आउट कर दिया।
जडेजा ने खोला पंजा
63वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने टीम इंडिया को 9वीं सफलता दिलाई। पीटर हैंड्सकॉम्ब को उन्होंने 31 के स्कोर पर एलबीडल्यू किया। यह टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का 11वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा फाइफर है। अगले ही ओवर में अश्विन ने आखिरी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर रोक दिया। स्कॉट बोलैंड ने 8 गेंदों पर 1 रन बनाया। वहीं नाथन लियोन 0 के स्कोर पर नाबाद रहे।