IND vs AUS 1st Test: कप्तानी के बाद बल्ले से भी चमके रोहित, राहुल फ्लॉप; भारत 100 रन पीछे

पहले भारतीय पेसर्स और फिर स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन करे चलते टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रन पर रोक दिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs AUS 1st Test: कप्तानी के बाद बल्ले से भी चमके रोहित, राहुल फ्लॉप; भारत 100 रन पीछे

IND vs AUS 1st Test Day 1: पहले भारतीय पेसर्स और फिर स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन करे चलते टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रन पर रोक दिया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 56 और आर अश्विन 0 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। रवींद्र जडेजा ने 5 तो अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए। 

publive-image

राहुल ने बनाए 20 रन

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम को अच्छी शुरुआत मिली। रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में 13 रन बनाकर अपने मंसूबे दर्शा दिए। केएल राहुल जहां संभल कर तो वहीं कप्तान ने तेजी से रन बनाना शुरू किए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। 23वें ओवर की 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज केएल कैच आउट हुए। उन्होंने 71 गेंदों पर 20 रन बनाए। टेस्ट डेब्यू करने वाले टोड मर्फी ने उनका विकेट अपने नाम किया। 

कंगारू टीम के खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ओवर में ही 2 के स्कोर 2 विकेट गंवा दिए थे। सिराज ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को 1 रन पर एलबीडल्यू आउट किया। डेविड वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। शमी ने ओपनर डेविड वॉर्नर को 1 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ा। 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: वापसी हो तो सर जडेजा जैसी, स्मिथ को बोल्ड कर रचा इतिहास; एक के बाद एक झटके 3 विकेट

पीटर-कैरी के बीच पार्टनरशिप

जड्डू ने 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन को केएस भरत के हाथों स्टंपिंग कराया। उन्होंने 123 गेंदों पर 49 रन बनाए। ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। मैट रेनशॉ गोल्डन डक पर आउट। जडेजा यहीं नहीं थमे और 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 107 गेंदों पर 37 रन बनाए। जडेजा के एक के बाद एक तीन विकेट लेने के बाद कंगारू टीम ने एक बार फिर संभलने का प्रयास किया। पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी के बीच छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। 

जडेजा को 5 सफलता

54वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। अश्विन ने कैरी को 33 के स्कोर पर बोल्ड किया। 58वें ओवर की तीसरी गेंद पर कंगारू टीम का 7वां विकेट गिरा। अश्विन ने कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 14 गेंदों पर 6 रन बनाए। अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को 8वीं सफलता दिलाई।

उन्होंने टॉड मर्फी को 0 रन पर एलबीडब्यूल आउट किया। 63वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने टीम इंडिया को 9वीं सफलता दिलाई। पीटर हैंड्सकॉम्ब को उन्होंने 31 के स्कोर पर एलबीडल्यू किया। अगले ही ओवर में अश्विन ने आखिरी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर रोक दिया। स्कॉट बोलैंड ने 8 गेंदों पर 1 रन बनाया। नाथन लियोन 0 के स्कोर पर नाबाद रहे।

publive-image

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: बेटे को डेब्यू करता देख नम हुई मां की आंखें, मैदान पर भरत ने लगाया गले; वायरल हुई तस्वीर

Latest Stories