IND vs AUS: डेब्यू टेस्ट में Todd Murphy ने झटके पांच विकेट, बनाया यह खास रिकॉर्ड

नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में गुरुवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन जहां रवींद्र जडेजा की फिरकी का कमला देखने को मिला तो वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी का।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs AUS: डेब्यू टेस्ट में Todd Murphy ने झटके पांच विकेट, बनाया यह खास रिकॉर्ड
New Update

Todd Murphy, India vs Australia, IND vs AUS: नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में गुरुवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन जहां रवींद्र जडेजा की फिरकी का कमला देखने को मिला तो वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी का। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जहां जडेजा ने पांच विकेट अपने नाम किए तो वहीं भारत की पहली पारी में मर्फी ने पंजा खोला। भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले युवा मर्फी ने केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रीकर भरत का विकेट अपने नाम किया। 

बनाया यह खास रिकॉर्ड

मर्फी के डेब्यू का ऑस्ट्रेलिया को पूरा फायदा मिला। उन्होंने टीम इंडिया के सभी महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही मर्फी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं। वह अब पीटर टेलर, जेसन क्रेजा, और नाथन लियोन के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं।  इसके अलावा वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट लेने वाले 35वें ऑस्ट्रेलियाई स्टार बन गए हैं। मर्फी 1882 के बाद से अपने 23वें जन्मदिन से पहले पांच विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भी बन गए हैं।

 

स्टंप तक भारत का स्कोर 321 

22 साल के युवा अपने टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं। मर्फी मेजबान भारत के खिलाफ हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में नॉमिनेट चार स्पिनरों में से एक हैं। मर्फी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज के पहले मैच में अपने टेस्ट डेब्यू से पहले केवल सात फर्स्ट क्लास मैच खेले थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 77 रन बनाए लिए थे। दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 212 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली। दूसरे दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन है। रवींद्र जडेजा 66 रन और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

ये भी पढ़ें: बैसाखी के सहारे चलते नजर आए ऋषभ पंत, फोटो शेयर कर लिखा- एक कदम आगे...

#INDIA CRICKET TEAM #India #Australia #India vs Australia #IND vs AUS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe