IND vs AUS: 100वें टेस्ट से पहले बोले चेतेश्वर पुजारा, WTC फाइनल जीतना मेरा सपना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले पुजारा 13वें और दुनिया के 74वें खिलाड़ी होंगे।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs AUS: 100वें टेस्ट से पहले बोले चेतेश्वर पुजारा, WTC फाइनल जीतना मेरा सपना

IND vs AUS, Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले पुजारा 13वें और दुनिया के 74वें खिलाड़ी होंगे। अपने 100वें टेस्ट में पुजारा के पास इतिहास रचने का मौका है। भारतीय क्रिकेट के 91 सालों के इतिहास में अब तक किसी भी प्लेयर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया है। मैच से पहले पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा सपना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना है।

सोचा नहीं था 100 टेस्ट खेलूंगा

पुजारा ने कहा, "जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट खेलूंगा। मेरी पसंदीदा पारी मेरी पहली पारी है जहां मैंने 72 रन बनाए, यह मेरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण पारी थी।" पुजारा ने अपनी फेवरेट पारियों के बारे में भी बताया। 2017 में बैंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन, जोहान्सबर्ग में पहला विदेशी शतक, एडिलेड में 124 रन और गाबा की पारी उन्होंने चुनी।

 

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं पुजारा, सचिन-सहवाग और कोहली भी रहे इससे अछूते

भारतीय बल्लेबाज ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने के लिए मैं योग करता हूं, ध्यान करता हूं, अपनी फिटनेस पर काम करता हूं, अपने आप को अलग कर लेता हूं कि आपके बारे में सोशल मीडिया टीवी पर क्या कहा जा रहा है, भले ही वह सकारात्मक चीजें हों, इसलिए मैं कोशिश करता हूं और वह सब करता हूं।" 99 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज ने कहा, "मेरा सपना भारत के लिए विश्वकप टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना है।"

 

पुजारा ने जड़े हैं 19 शतक

चेतेश्वर पुजारा ने 9 अक्टूबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरु में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 169 पारियों में उन्होंने 44.15 की औसत और 44.44 के स्ट्राइक रेट से 7021 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने 34 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है। 

सचिन तेंदुलकर: 200 टेस्ट, 15921 रन
राहुल द्रविड़: 163 टेस्ट, 13265 रन
सुनील गावस्कर: 125 टेस्ट, 10122 रन
वीवीएस लक्ष्मण: 134 टेस्ट, 8781 रन
वीरेंद्र सहवाग: 103 टेस्ट, 8503 रन
विराट कोहली: 105 टेस्ट, 8131 रन
सौरव गांगुली: 113 टेस्ट, 7212 रन
दिलीप वेंगसरकर: 116 टेस्ट, 6868 रन
कपिल देव: 131 टेस्ट, 5248 रन

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: "आपके पास 6 फीट 4 इंच का गेंदबाज है ...", रिपोर्टर के सवाल पर द्रविड़ ने दिया करारा जवाब

Latest Stories