IND vs AUS: धर्मशाला से शिफ्ट हो सकता है तीसरा टेस्ट, BCCI जल्द लेगा फैसला; जानें क्या है कारण

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है। हालांकि अब खबर आ रही है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच को किस अन्य मैदान पर शिफ्ट किया जा सकता है।

author-image
By admin
IND vs AUS: धर्मशाला से शिफ्ट हो सकता है तीसरा टेस्ट, BCCI जल्द लेगा फैसला; जानें क्या है कारण
New Update

Border Gavaskar Trophy, BCCI, IND Vs AUS, Dharamsala: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है। हालांकि अब खबर आ रही है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच को किस अन्य मैदान पर शिफ्ट किया जा सकता है। स्टेडियम में आउटफील्ड को लेकर पिछले महीने से काम चल रहा है। ऐसे में यह अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट द्वारा किए जाने वाले मैदान के निरीक्षण के आधार पर बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लेगा। 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: विराट कोहली के लिए मुसीबत बने डेब्यू करने वाले खिलाड़ी, अब तक 19 बार हो चुके हैं आउट

इन मैदान पर हो सकता मैच

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने पहले ही एक बैक-अप वेन्यू को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, लेकिन इसकी घोषणा तभी की जाएगी जब धर्मशाला स्टेडियम पर मैच नहीं होने का फैसला लिया जाएगा। बैक-अप वेन्यू में विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे और इंदौर शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 1 टेस्ट मैच खेला गया है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल करने के साथ सीरीज पर 2-1 से कब्ज जमाया था।

 

आउटफील्ड रिपेयर हो रही

धर्मशाला के मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मैच हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खत्म हुई टी20 सीरीज में खेला गया था। इसके बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने ग्राउंड में नए ड्रेनेज सिस्टम को लगाने का निर्णय लिया। इस कारण पूरी आउटफील्ड को रिपेयर किया जाना था। हाल में ही वहां हुई बारिश के चलते काम पूरा करने में देरी हो रही है। ऐसे में तीसरे टेस्ट को शिफ्ट करना पड़ सकता है। कल यानी 12 फरवरी को बोर्ड की निगरानी समिति के सदस्य मैदान का निरीक्षण करने के बाद इस टेस्ट मैच के आयोजन पर कोई फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS 1st Test: भारत ने पहली पारी में बनाए 400 रन, 223 रन की बढ़त हासिल की; शतक से चूके अक्षर

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #India #Cricket Australia #Australia #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy #IND vs AUS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe