IND vs BAN 1st Test, Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम के सामने 513 रन का टारगेट था, खेल के अंतिम दिन मेजबान टीम को 241 रन बनाने हैं तो वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट चटकाने हैं।
चौथे दिन गिरे 6 विकेट
इससे पहले मैच के चौथे दिन की शुरुआत बांग्लादेश ने 42/0 से की। पहली पारी में 150 रन पर सिमटने वाली बांग्लादेश को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत मिली। चौथे दिन जाकिर हसन 17 और नजमुल हुसैन शांतो 25 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों के बीच पनप रही साझेदारी को उमेश यादव ने तोड़ा। शांतो के रूप में दिन का पहला विकेट गिरा। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। 131 के स्कोर पर मेजबान टीम का दूसरा विकेट गिरा। यासिर अली 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान लिटन दास भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 59 गेंदों पर 19 रन बनाए।
जाकिर ने जड़ा शतक
चौथे दिन टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 176 रन बना लिए थे। डेब्यू टेस्ट खेल रहे जाकिर हसन के रूप में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। जाकिर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी ओपनर बने। उन्होंने 224 गेंदों पर 100 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम के रूप में बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा। रहीम ने 50 गेंदों पर 23 रन बनाए। विकेटकीपर नुरुल हसन 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज 09 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से चौथे दिन अक्षर पटेल ने 3, कुलदीप यादव-अश्विन और उमेश यादव ने 1-1 विकेट चटकाया।
पिछले तीन दिनों का हाल
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन पर सिमट गई। पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 और आर अश्विन ने 58 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट चटकाए। जवाब में बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 150 रन ही बना सकी। मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर पारी घोषत कर दी। केएल राहुल ने दूसरी पारी में 23 तो शुभमन गिल ने 110 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 19 और चेतेश्वर पुजारा 102 रन बनाकर नॉटआउट रहे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 42 रन बना लिए थे।