IND vs BAN 2nd ODI, India Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। पहला मैच 1 विकेट से हारने के बाद अब टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी। वहीं मेजबान टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे वनडे में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। वहीं अगर अक्षर पटेल फिट हो जाते हैं तो शहबाज अहमद को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद
भारत की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ही करेंगे। पहले वनडे में जहां रोहित ने 27 तो धवन ने 7 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे। ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट पहले वनडे में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। ऐसे में दूसरे वनडे में कोहली बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। चौथे नंबर पर श्रेयर अय्यर और पांचवें पर केएल राहुल का खेलना लगभग तय है। पहले वनडे में अय्यर ने जहां 24 तो केएल ने 73 रन की पारी खेली थी।
उमरान को मिल सकता मौका
स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को मिल सकती है। हालांकि अक्षर शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे, ऐसे में अगर वह दूसरे वनडे से पहले फिट हो जाते हैं तो शहबाज को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान उमरान मलिक, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन को मिल सकती है। पहले वनडे में असहज नजर आए शार्दुल की जगह उमरान को मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/उमरान मलिक, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
- बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, इबादत हुसैन।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, रजत पाटीदार, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल।
- बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शंटो, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, यासिर अली, तस्कीन अहमद, नसूम अहमद , नुरुल हसन।