IND vs BAN: रोहित शर्मा की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में होगी वापसी?

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने अच्छी बढ़त बना रखी है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs BAN: रोहित शर्मा की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में होगी वापसी?

IND vs BAN, Rohit Sharma: टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने अच्छी बढ़त बना रखी है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। 22 दिसंबर से ढाका में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। इससे पहले वनडे सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे, इसके बाद वह भारत वापस लौट आएए थे और उन्होंने सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेला था। 

बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट के लिए अपने को उपलब्ध बताया है। वह 16 दिसंबर या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल चटगांव में चल रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले टेस्ट के लिए रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। 

बीसीसीआई ने दिया था अपडेट

इससे पहले बीसीसीआई ने अपने एक ट्वीट में बताया था, कप्तान रोहित शर्मा ने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक्सपर्ट से मुलाकात की। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान वह चोटिल हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए रोहित उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में बाद में फैसला करेगी।

सिलेक्शन कमेटी ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में नॉमिनेट किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी तक कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सिलेक्टर्स ने शमी और जडेजा के स्थान पर नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को स्क्वॉड में शामिल। 

बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें: अजहर अली ने संन्यास का ऐलान किया, इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच

Latest Stories