India tour of Bangladesh, IND vs BAN: टीम इंडिया अगले महीने बांग्लादेश का दौर करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को ढाका में होगा, वहीं आखिरी टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका में ही खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, इस कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
एशिया कप 2022 के दौरान जडेजा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने सितंबर में सर्जरी कराई थी, तब से वह क्रिकेट से दूर हैं। उनकी जगह शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज यश दयाल भी चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कुलदीप सेन को स्क्वॉड में जगह मिली है।
वनडे सीरीज से बाहर हुए जडेजा
बीसीसीआई के ट्वीट के मुताबिक चोट से नहीं उबर पाने के कारण जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में भी जडेजा को शामिल किया गया है, ऐसे में उनके टेस्ट सीरीज खेलने पर भी संशय बरकरार है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर टीम में जडेजा की जगह लेंगे। वहीं पीठ की चोट से जूझ रहे यूपी के पेस यश दयाल की जगह मध्यप्रदेश के कुलदीप सेन को मौका दिया गया है।
भारत का बांग्लादेश दौरा
- पहला वनडे- 4 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
- दूसरा वनडे- 7 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
- तीसरा वनडे- 10 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम)
- पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम)
- दूसरा टेस्ट: 22-26 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया और मोरक्को का मैच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा