IND vs BAN: वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, यह स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर को होगी। पहला एकदिवसीय शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs BAN: वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, यह स्टार गेंदबाज हुआ बाहर
New Update

Taskin Ahmad ruled out, Taskin Ahmad, India tour of Bangladesh: तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर को होगी। पहला एकदिवसीय शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। क्रिकेबज की रिपोर्ट के मुताबिक कमद दर्द के कारण तस्कीन पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। अभी के लिए शोरफुल इस्लाम को वनडे टीम में बैक-अप के रूप में बुलाया गया है।

publive-image

बैकपेन के कारण नहीं खेलेंगे

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिनहाजुल अबेदीन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'तस्कीन अहमद को सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर कर दिया गया है। क्योंकि उन्हे बैकपेन है। हम आने वाले मैचों में उनके खेलने को लेकर फैसला करेंगे।' 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वार्म-अप खेल में तमीम इकबाल के कमर में चोट लगने से बांग्लादेश की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मिनहाजुल ने कहा, "हम तमीम की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी थी और फिजिशियन ने उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला लेने के लिए स्कैन कराने को कहा।"

publive-image

दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इकबाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महमुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद।

भारत का बांग्लादेश दौरा

  • पहला वनडे- 4 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
  • दूसरा वनडे- 7 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
  • तीसरा वनडे- 10 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम)

ये भी पढ़ें: PAK Vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लिश ओपनर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को टी20 की तरह धोया, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी मीम्स

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #India #bangladesh cricket #BANGLADESH #India vs Bangladesh #Taskin Ahmed
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe