IND vs BAN 1st Test: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में बुधवार से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टेस्ट सीरीज जीतकर हिसाब बराबर करने पर होगी। पहले टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। उनके निशाने पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के भी दो रिकॉर्ड हैं।
शतक जड़ते ही बनाएंगे रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक लगाने वाले विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में अगर वह पहले टेस्ट में भी शतक लगाते हैं तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे। द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैच की 10 पारियों में 560 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं। वहीं विराट कोहली ने बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 4 मैच की 5 पारियों में 392 रन बनाए हैं और 2 शतक जड़े हैं। 1 सेंचुरी लगाते ही किंग कोहली कोच द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे।
BAN के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर: 9 पारी, 5 शतक
- राहुल द्रविड़: 10 पारी, 3 शतक
- विराट कोहली: 5 पारी, 2 शतक
- मुरली विजय: 4 पारी, 2 शतक
- गौतम गंभीर: 6 पारी, 2 शतक
द्रविड़ का यह रिकार्ड तोड़ेंगे
इसके अलावा अगर विराट कोहली पहले टेस्ट में 169 रन बनाते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में भी वह राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैच की 10 पारियों में 560 रन, वहीं विराट ने 4 मैच की 5 पारियों में 392 रन बनाए हैं। 169 रन बनाते ही विराट द्रविड़ को पछाड़ देंगे। इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 7 मैच की 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं।
- सचिन तेंदुलकर: 9 पारी, 820 रन
- राहुल द्रविड़: 10 पारी, 560 रन
- विराट कोहली: 5 पारी, 392 रन
- गौतम गंभीर: 6 पारी, 381 रन
- सौरव गांगुली: 6 पारी, 371 रन
जो रूट की बराबरी करेंगे
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली शतक लगाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 28वां और ओवरऑल 73वां शतक होगा। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी भी कर लेंगे। रूट ने 126 टेस्ट मैच की 232 पारियों में 28 शतक लगाए हैं। वहीं दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने 102 टेस्ट की 173 पारियों में 27 शतक जड़े हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच विराट के करियर का 103वां टेस्ट होगा। वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने भी अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले हैं।