Virat Kohli, Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 65 रन से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन इन ब्लू ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सूर्या की इस पारी के मुरीद हो गए।
Bhauu🤗🧿 https://t.co/FHXJg9bC7k
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) November 20, 2022
कोहली ने वीडियो गेम पारी बताया
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर सूर्या की जमकर तारीफ की। सूर्या की पारी के बाद विराट कोहली ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "सूर्या की पारी बता रही है कि वह दुनिया में बेस्ट क्यों हैं। इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।" मैच के बाद सूर्या से विराट कोहली के इस ट्वीट के बारे में पूछा गया। इस पर स्काई ने कहा कि यह तो मेरे लिए कॉम्प्लीमेंट जैसा है। मैं ट्राई करूंगा कि कैसे और अच्छा खेल सकूं।
@surya_14kumar on @imVkohli video game batting 😊 #crickettwitter pic.twitter.com/qvXuM4NTsR
— Vimal कुमार (@Vimalwa) November 20, 2022
शानदार फॉर्म में हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव बीते कुछ दिनों से शानदार फॉर्म में हैं। टी20 विश्वकप 2022 में भी कुछ तूफानी पारियां खेली थीं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 15, नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 51, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों पर 68, बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर 30, जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 61 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रन बनाए थे। विश्वकप की फॉर्म को ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी रखा। टी20 सीरीज का अगला मुकाबला मंगलवार को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा।