IND vs NZ: आखिरी वनडे में दो खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका! भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते कई बदलाव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1:00 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs NZ: आखिरी वनडे में दो खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका! भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते कई बदलाव
New Update

IND vs NZ 3rd ODI Playing 11, India Playing 11, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1:00 बजे होगा। पहले दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। आखिरी वनडे में रोहित शर्मा की नजर क्लीन स्वीप कर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर होगी। तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रजत पाटीदार और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है। 

टॉप ऑर्डर

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। गिल ने पहले वनडे में दोहरा शतक लगाया था, वहीं दूसरे एकदिवसीय में उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए थे। गिल टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, 27 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे। रोहित ने पहले वनडे में 34 रन और दूसरे मैच में 51 रन बनाए थे। आखिरी मुकाबले में भी वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

 

पाटीदार कर सकते डेब्यू

पहले दो मुकाबले में ईशान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने पहले मैच में 5 रन बनाए। पिछले मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। तीसरे नंबर पर विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है, वहीं रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 3668 रन और लिस्ट ए में 1648 रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर

आखिरी वनडे में रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ही नजर आ सकते हैं। पहले वनडे में उन्होंने 31 रन बनाए थे, हालांकि एकदिवसीय में उनके बल्ले से अब तक बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में 4707 रन और लिस्ट ए में 1950 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या भी आखिरी मुकाबले में आराम कर सकते हैं। ऐसे में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है।

 

लोअर ऑर्डर

रोहित शर्मा गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं। कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया जा सकता है। वहीं उमरान मलिक को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में स्पिन की जिम्मेदारी सुंदर और चहल वहीं पेस की शमी, उमरान और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर रह सकती है। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद , उमरान मलिक।
  • न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान & विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल, जैकब डफी।

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: इंदौर में 100% है भारत की जीत का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया तो बनेगी नंबर-1 टीम

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #hardik pandya #India #rajat patidar #New Zealand #India vs New Zealand #Srikar Bharat
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe