IND vs NZ 3rd T20 playing 11, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में आज का मुकाबला निर्णायक होने वाला है। दोनों ही टीमों की नजर तीसरा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है। पहला टी20 कीवी टीम ने 21 रन से जीता था तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
बड़ा स्कोर बनाना चाहती इंडिया
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। वहीं कीवी टीम में भी एक बदलाव है। जैकब डफी की जगह बेन लिस्टर को मौका दिया गया है। टॉस के दौरान हार्दिक ने कहा, बहुत अच्छा विकेट लग रहा है, हम यहां आईपीएल फाइनल में खेले थे जहां दूसरी पारी में गेंद कुछ ज्यादा ही चली थी। पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर।
पिच का हाल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, यहां बड़े स्कोर बनते रहे हैं। इस स्टेडियम की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों की मदद करती है। लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी कुछ हेल्प रहती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां 5 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमे 4 बार ही मुकाबले जीत सकी है। यहां का सर्वोच्च स्कोर 224 रन रहा है।
जानें किसका पलड़ा भारी
टी20 इंटरनेशनल में अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो मैन इन ब्लू का पलड़ा भारी है। इंडिया और कीवी टीम के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत ने 11 में जीत दर्ज की है, वहीं 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच टाई भी रहे हैं। इसके अलावा घर पर भारत ने ब्लैक कैप्स के साथ 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 6 में उन्हें जीत मिली है, वहीं 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
- भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ , उमरान मलिक।
- न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल रिपन, डेन क्लीवर, हेनरी शिपली, बेन लिस्टर।
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले फिट हुआ यह घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया हुई दोगुनी मजबूत