IND vs NZ, IND vs NZ Live, IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाना है। बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है। वेलिंगटन में बारिश कारण मैदान गीला है। भारतीय समयानुसार अगर 2:17 तक टॉस नहीं होता है तो पहला टी20 रद्द कर दिया जाएगा।
इस दौरे पर कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में युवा भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करने जा रही है। टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड को इंग्लैंड और पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Toss at Sky Stadium, Wellington has been delayed due to persistent rains.
Stay tuned for further updates.#NZvIND pic.twitter.com/e2QJYdAnRN
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
#TeamIndia and New Zealand team enjoy a game of footvolley as we wait for the rain to let up.#NZvIND pic.twitter.com/8yjyJ3fTGJ
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत की टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।
Preps ✅
Time to hit the ground running 👍 👍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/2Z6te21HpK
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
जानें किसका पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अगर टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड की बात की जाए तो कोई भी टीम आगे नहीं है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 9 और ब्लैक कैप्स ने 9 मुकाबले जीते हैं, वहीं 2 मैच टाई भी हुए हैं। भारत से बाहर भी दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मैन इन ब्लू ने 4 और कीवी टीम ने 4 मैच जीते हैं, वहीं 2 मैच टाई भी रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या के पास आज का मुकाबला जीतकर बढ़त बनाने का अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें: डेविड मलान की शतकीय पारी पर ऑस्ट्रेलिया ने फेरा पानी, विश्व विजेता को दी 6 विकेट से मात