IND vs NZ Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं दूसरा टी20; हारे तो गवाएंगे सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं दूसरा टी20; हारे तो गवाएंगे सीरीज

IND vs NZ Live Streaming, IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। पहला टी20 21 रन से हारने के बाद हार्दिक पांड्या हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेंगे। पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। आइए जानते हैं सीरीज का दूसरा टी20 फैंस कब, कहां और कैसे देख सकते हैं। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 29 जनवरी को खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 भारतीय समय के अनुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से शुरू होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण किन चैनलों पर देखा जा सकता है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर देखा जा सकेगा। साथ ही मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। फैंस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। मुकाबले से जुड़ी अन्य खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

  • भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
  • न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: 27 जनवरी, रांची (न्यूजीलैंड 21 रन से जीता)
  • दूसरा टी20: 29 जनवरी, लखनऊ
  • तीसरा टी20: 1 फरवरी, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: दूसरे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल

Latest Stories