IND vs NZ: टॉस के दौरान कंफ्यूज नजर आए रोहित शर्मा, अंत में चुनी गेंदबाजी; वायरल हो रहा फनी वीडियो

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ: टॉस के दौरान कंफ्यूज नजर आए रोहित शर्मा, अंत में चुनी गेंदबाजी; वायरल हो रहा फनी वीडियो

IND vs NZ live, IND vs NZ live update, IND vs NZ toss: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहला वनडे 12 रन से जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज अपने नाम करने पर है।

दूसरी ओर कीवी टीम दूसरा एकदिवसीय जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी कंफ्यूज नजर आए। टॉस जीतने के बाद वह कुछ सेकंड तक तो भूल ही गए कि उन्हें क्या चुनना है। अंत में उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान & विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

 

लगातार 7वीं होम सीरीज जीतने का मौका

सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी आज का मुकाबला जीतती है तो यह लगातार 7वीं वनडे होम सीरीज जीत होगी। भारत पिछले 4 साल से घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। आखिरी बार साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। 2010 से भारतीय टीम ने घर में 25 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से उसे 23 में जीत मिली है, जबकि 2 बार हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद , उमरान मलिक।
  • न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान & विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल, जैकब डफी।

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: IPL 2023 में नजर आएंगे पंत! दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग बोले- साथ बैठाऊंगा

Latest Stories