IND vs PAK Match Preview: जानें टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का मैच, क्या हैं Head To Head के आंकड़े

टी20 विश्वकप 2022 में शनिवार से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। टीम इंडिया रविवार को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs PAK Match Preview: जानें टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का मैच, क्या हैं Head To Head के आंकड़े
New Update

IND vs PAK Match Preview: टी20 विश्वकप 2022 में शनिवार से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। टीम इंडिया रविवार को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहल 1:30 बजे से खेला जाएगा, वहीं टॉस 1:00 बजे होगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

हाई वोल्टेज मैच में जहां रोहित एंड कंपनी पिछले विश्वकप की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी तो वहीं ग्रीन आर्मी एक बार फिर भारत को मात देना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी, मैच का लाइन प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते हैं और हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है। 

publive-image

भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत ने 7 में जीत हासिल की है वहीं पाकिस्तान 3 मैच जीतने में सफल रहा है। 1 मुकाबला टाई भी रहा है। लेकिन टी20 विश्वकप 2021 में मिली हार को देखते हुए टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
  • पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

publive-image

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

स्टार स्पोर्ट्स भारत में आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है। इसलिए स्टार स्पोर्ट्स के चैनल भारत में टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण करेंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी। ऐसे में आप सब्सक्रिप्शन के साथ मोबाइल पर मैच का लाइव मजा ले सकते हैं। पाकिस्तान में पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स पर टूर्नामेंट का प्रसारण हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma PC: 9 साल से भारत में ICC ट्रॉफी का सूखा, रोहित शर्मा बोले यह हमारे लिए प्रेशर नहीं चैलेंज है

ये भी पढ़ें: T20 World Cup में वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, बौखलाए CWI अध्यक्ष ने कही टीम का पोस्टमार्टम करने की बात

#ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #t20cricket #India #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #India vs Pakistan #Pakistan Cricket #PAKISTAN #Babar Azam
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe