IND vs PAK Match Preview: टी20 विश्वकप 2022 में शनिवार से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। टीम इंडिया रविवार को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहल 1:30 बजे से खेला जाएगा, वहीं टॉस 1:00 बजे होगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
हाई वोल्टेज मैच में जहां रोहित एंड कंपनी पिछले विश्वकप की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी तो वहीं ग्रीन आर्मी एक बार फिर भारत को मात देना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी, मैच का लाइन प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते हैं और हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है।
भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत ने 7 में जीत हासिल की है वहीं पाकिस्तान 3 मैच जीतने में सफल रहा है। 1 मुकाबला टाई भी रहा है। लेकिन टी20 विश्वकप 2021 में मिली हार को देखते हुए टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
- पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
स्टार स्पोर्ट्स भारत में आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है। इसलिए स्टार स्पोर्ट्स के चैनल भारत में टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण करेंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी। ऐसे में आप सब्सक्रिप्शन के साथ मोबाइल पर मैच का लाइव मजा ले सकते हैं। पाकिस्तान में पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स पर टूर्नामेंट का प्रसारण हो रहा है।