IND vs SL: आखिरी टी20 में टूट सकता है रोहित का यह बड़ा रिकॉर्ड, चहल के पास भी इतिहास रचने का मौका

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा। दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs SL: आखिरी टी20 में टूट सकता है रोहित का यह बड़ा रिकॉर्ड, चहल के पास भी इतिहास रचने का मौका

IND vs SL 3rd T20I, India vs Sri Lanka: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा। दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी। पहला टी20 जहां भारत ने 2 रन से जीता था तो वहीं दूसरा टी20 श्रीलंका ने 16 रन से अपने नाम किया था। आखिरी मैच में रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है, वहीं अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका है। 

चोट के कारण रोहित बाहर

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का रोहित शर्मा हिस्सा नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित चोटिल हो गए थे। हिटमैन अब वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। दूसरे टी20 में आज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 19 मैच की 17 पारियों में उन्होंने 411 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका हैं, जिन्होंने 21 मैच की 19 पारियों में 407 रन बनाए हैं। आखिरी टी20 में 5 रन बनाते ही लंकाई कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ देंगे। 

IND vs SL: टी20I में सबसे ज्यादा रन

  • रोहित शर्मा: 411 रन
  • दासुन शनाका: 407 रन
  • शिखर धवन: 375 रन
  • विराट कोहली: 339 रन
  • केएल राहुल: 301 रन

चहल भी रच सकते इतिहास

टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इतिहास रच सकते हैं। 3 विकेट चटकाते ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। कुमार ने 87 टी20 की 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट चटकाए हैं। वहीं चहल ने 73 टी20 की 72 पारियों में 25.13 की औसत और 8.16 की इकॉनमी से 88 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में अगर आज वह 3 विकेट झटकते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय

  • भुवनेश्वर कुमार: 90 विकेट
  • युजवेंद्र चहल: 88 विकेट
  • आर अश्विन: 72 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह: 70 विकेट
  • हार्दिक पांड्या: 62 विकेट

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: तीसरे टी20 में तीन बदलावों के साथ उतर सकती भारतीय टीम, कुछ ऐसी होगी प्लेइंग 11

Latest Stories