IND vs SL 2nd ODI: सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शमी, विराट के पास जयवर्धने को पछाड़ने का मौका

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs SL 2nd ODI: सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शमी, विराट के पास जयवर्धने को पछाड़ने का मौका

Mohammed Shami, Sachin Tendulkar: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1 बजे होगा। दूसरे वनडे में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके अलावा युजवेंद्र और विराट कोहली भी कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

शमी बनाएंगे खास रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले। इस दौरान 270 पारियों में उन्होंने 44.48 की औसत और 5.10 की इकॉनमी से 154 विकेट चटकाए। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने करियर में अब तक 83 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 82 पारियों में उन्होंने 25.99 की औसत और 5.62 की इकॉनमी से 153 विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 2 विकेट लेते ही शमी तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। 

publive-image

चहल बनाएंगे यह रिकॉर्ड

वहीं अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने करियर में अब तक 71 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 68 पारियों में उन्होंने 27.22 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 119 विकेट चटकाए हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में अब तक 72 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान 72 पारियों में उन्होंने 24.30 की औसत और 4.63 की इकॉनमी से 121 सफलताएं प्राप्त की हैं। ऐसे में अगर चहल दूसरे वनडे में 3 विकेट झटकते हैं तो वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे। 

विराट बनाएंगे यह 2 रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली भी एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ सकते हैं। कैलिस ने अपने करियर के 519 मैच की 617 पारियों में 2455 चौके लगाए थे। वहीं विराट कोहली अब तक 485 मैच की 541 पारियों में 2453 चौके लगा चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ 3 चौके लगाते ही विराट कैलिस को पछाड़ देंगे। कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। 

publive-image

जयवर्धने को पछाड़ेंगे विराट

कोहली ने वनडे में अब तक 266 मैच खेले हैं। इस दौरान 257 पारियों में उन्होंने 57.72 की औसत और 93.24 के स्ट्राइक रेट से 12584 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने 448 वनडे की 418 पारियों में 33.37 की औसत और 78.96 से 12650 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में 67 रन बनाते ही कोहली जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे। 

वनडे में सबसे ज्यादा रन

  • सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
  • कुमार संगाकारा: 14234 रन
  • रिकी पोंटिंग: 13704 रन
  • सनथ जयसूर्या: 13430 रन
  • महेला जयवर्धने: 12650 रन
  • विराट कोहली: 12584 रन

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: दूसरे वनडे में ईशान किशन-सूर्यकुमार को मिलेगा मौका?, जानें क्या होगी भारत की प्लेइंग 11

Latest Stories