IND vs SL: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा की नजर क्लीन स्वीप पर

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs SL: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा की नजर क्लीन स्वीप पर

IND vs SL, IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। पहला और दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की नजर आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर क्लीन स्वीप करने पर है। वहीं मेहमान टीम जीत कर घर वापस जाने के इरादे से मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में 2-2 बदलाव किए गए हैं।

सूर्या को प्लेइंग 11 में जगह

टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताय कि टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है। वहीं लंकाई टीम में भी दो चेंज हैं। एशेन बंडारा और जेफरी वांडरसे को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा।

 

हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मैन इन ब्लू का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 163 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 94 में जीत दर्ज की है, जबकि 57 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 11 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।

पिच रिपोर्ट

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों के लिए थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है। आज के मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है

  • भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन , वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह।
  • श्रीलंका टीम: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालगे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, सदीरा समरविक्रमा, जेफरी वांडरसे, अशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, पथुम निसांका, दिलशान मदुशंका, महेश तीक्षणा।

ये भी पढ़ें: 'संजू चोटिल हैं या किया गया टीम से बाहर'? सभी के मन में उठ रहा है यही सवाल

Latest Stories