IND vs SL Head To Head, Wankhede Stadium: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। भविष्य के टी20 कप्तान माने जा रहे हार्दिक पांड्या पर टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी टी20 मैच नहीं हारी है। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में मैन इन ब्लू का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। यहां भारत ने चार टी20 मुकाबले खेल चुकी है। इसमें से टीम इंडिया ने दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
वानखेड़े में रिकॉर्ड
वानखेड़े में भारत ने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2012 में खेला था। इंग्लिश टीम ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीता था। दूसरा मैच भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 2016 में खेला था। विंडीज टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने तीसरा मैच दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मैन इन ब्लू ने 5 विकेट से यह मैच जीता था। वहीं इस मैदान पर चौथा मैच भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में खेला था। इस मैच को भारत ने 67 रन से जीता था।
भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 17 में जीत दर्ज की है, वहीं 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। वहीं घर पर भारत ने 14 में से 11 टी20 इंटरनेशनल जीते हैं।
दोनों टीमों के बीच कुछ रोचक आंकड़े
- हाइएस्ट स्कोर: भारत ने 22 दिसंबर 2017 को हुए इंदौर टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे।
- लोएस्ट स्कोर: कोलंबो में 29 जुलाई 2021 को हुए टी20 में टीम इंडिया 81 रन ही बना पाई थी।
- हाइएस्ट स्कोर: श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 17 पारियों में 411 रन बनाए हैं।
- सबसे ज्यादा विकेट: श्रीलंका के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 10 मैच में 20 विकेट झटके हैं।
- एक पारी में सबसे ज्यादा रन: 22 दिसंबर 2017 को इंदौर टी20 में रोहित ने 43 गेंद पर 118 रन जड़ दिए थे।
- सबसे बड़ी जीत: 20 दिसंबर 2017 को कटक टी20 में भारत ने श्रीलंका को 93 रन से हराया था।
- बेस्ट बॉलिंग: 14 फरवरी 2016 को विशाखापट्टनम टी20 में अश्विन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।