IND vs SL, Mohammed Siraj, Chamika Karunaratne: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉप ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए। 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मोहम्मद सिराज ने लंकाई टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। इसके बाद उनके एक थ्रो ने चमिका करुणारत्ने को चारों खाने चित कर दिया।
करुणारत्ने को रन आउट किया
श्रीलंकाई पारी का 12वां ओवर करने आए तेज गेंदबाज सिराज ने चौथी गेंद पर अपने थ्रो से करुणारत्ने को रन आउट किया। सिराज की गेंद पर करुणारत्ने ने बल्ला लगाया, गेंद वापस तेज गेंदबाज के हाथों में पहुंची और उन्होंने इसे उठाकर वापस स्टंप्स पर दे मारा। स्लिप पर तैनात भारतीय खिलाड़ी ने रन आउट की अपील की। इसके बाद अंपायर ने तीसरे अंपायर से मदद मांगी। तीसरे अंपायर ने बताया कि करुणारत्ने का पैर क्रीज के बाहर था। इस तरह भारत को रन आउट के रूप में छठा विकेट मिला। हालांकि यह विकेट सिराज के खाते में नहीं जुड़ा।
.@mdsirajofficial claimed a superb four-wicket haul and was our Top Performer from the second innings 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2#TeamIndia | #INDvSL
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/kdAbf1NEYX
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
श्रीलंका की खराब शुरुआत
391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। अविष्का फर्नांडो 1 रन बनाकर सिराज का शिकार बने। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लंका टीम का दूसरा विकेट गिरा। कुसल मेंडिस को 4 के स्कोर पर सिराज ने राहुल के हाथों कैच आउट कराया। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहमान टीम का तीसरा विकेट गिरा। चरित असलंका 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीलंका का चौथ विकेट गिरा। नुवानिडु फर्नांडो ने 27 गेंदों पर 19 रन बनाए। सिराज ने उन्हें बोल्ड किया।
सिराज की शानदार गेंदबाजी
10वें ओवर की तीसरी गेंद पर शनाका एंड कंपनी का 5वां विकेट गिरा। वानिंदु हसरंगा को 1 के स्कोर पर सिराज ने बोल्ड किया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर लंका टीम छठा विकेट गिरा। चमिका करुणारत्ने ने 6 गेंदों पर 1 रन बनाया। सिराज ने ही उन्हें रन आउट किया। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान दासुन शनाका का विकेट गिरा। उन्होंने 26 गेंदों पर 11 रन बनाए। 16वें ओवर की चौथे गेंद पर मेहमान टीम का 8वां विकेट गिरा। दुनिथ वेलालेज ने 13 गेंदों पर 3 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir बोले, मेरे लिए विराट कोहली का शतक अलग नहीं था; बल्कि सेंचुरी के बाद...