IND vs SL, India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा। सीरीज का पहला मैच गुवाहटी में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। आखिरी टी20 में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया। इस खबर में हम आपको वनडे सीरीज का शेड्यूल, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल के बारे में बता रहे हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी। खेल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप sportsyaari.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ना धोनी, ना कोहली... हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को दिया अपनी कप्तानी की सफलता का क्रेडिट
वनडे सीरीज का शेड्यूल
सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को बालसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
- पहला वनडे: 10 जनवरी, बालसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
- दूसरा वनडे: 12 जनवरी, ईडन गार्डंस, कोलकाता
- तीसरा वनडे: 15 जनवरी, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
- श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे, दुनिथ वेलालगे।