INDW vs AUSW: हरमन के रन आउट से लेकर खराब फील्डिंग तक, पढ़ें सेमीफाइनल में भारत की हार के बड़े कारण

टीम इंडिया टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। टीम इंडिया की हार से सभी खेल प्रेमियों को भी बहुत निराशा हुई है, उन सब के भी दिल टूट गए है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सकता था, लेकिन कुछ वजहों से उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत की हार की ये 3 मुख्य वजह रहीं। 

author-image
By puneet sharma
INDW vs AUSW: हरमन के रन आउट से लेकर खराब फील्डिंग तक, पढ़ें सेमीफाइनल में भारत की हार के बड़े कारण
New Update

टीम इंडिया टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। टीम इंडिया की हार से सभी खेल प्रेमियों को भी बहुत निराशा हुई है, उन सब के भी दिल टूट गए है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सकता था, लेकिन कुछ वजहों से उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत की हार की ये 3 मुख्य वजह रहीं। 

ये भी पढ़ें- INDW Vs AUSW: गुस्से में शेफाली वर्मा के मुंह से निकले अपशब्द! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

1 - खराब फील्डिंग 

publive-image

टीम इंडिया ने इस मैच में बहुत ही खराब फील्डिंग की, उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को अतिरिक्त रन दिए, बल्कि उनके कैच भी टपकाए। भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष ने मैग लैनिंग का कैच छोड़ने के अलावा स्टंपिंग का मौका भी गंवाया। टीम इंडिया की फील्डरों ने कैच छोड़ने के अलावा अतिरिक्त रन देकर मैच में कंगारुओं पर शिकंजा कसने के आसान मौके गंवाए। 

खराब फील्डिंग करने और कैच छोड़ने वालों में टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा भी शामिल रहीं। उन्होंने अर्धशतक लगाने वाली मूनी का कैच छोड़ा। ये मौके टीम इंडिया को काफी भारी पड़े, और उसे इसका नुकसान भी भुगतना पड़ा। टीम इंडिया की हार की ये एक बड़ी वजह साबित हुई। 

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में हार के बाद भावुक हुईं कप्तान हरमनप्रीत, अंजुम चोपड़ा से गले लगकर रोईं

2 - रेणुका नहीं चलना 

publive-image

टीम इंडिया की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का प्रदर्शन इस विश्व कप काफी अच्छा रहा है, उन्होंने न सिर्फ विकेट निकाले, बल्कि उनकी इकनॉमी भी अच्छी रही थी। रेणुका ने इस मैच से पहले 4 मैचों में 7 विकेट लिए थे, उनकी इकनॉमी भी अच्छी रही। लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वो अपनी लय गंवा बैठी, और इसका खामियाजा उनके साथ-साथ टीम को भी भुगतना पड़ा। 

इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को शुरुआत में विकेट दिलाकर अच्छी शुरुआत देने वाली रेणुका इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहीं। वो न सिर्फ विकेट लेने में असफल रहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों को जमकर धुना। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 41 रन खर्च कर दिए, इसमें से 19 रन उनके अंतिम ओवर में आए। उनके द्वारा लुटाए गए ये रन आखिर में टीम को काफी भारी पड़े।   

ये भी पढ़ें- INDW Vs AUSW: सेमीफाइनल में हार के बाद फैंस को आई धोनी की याद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स

3 - हरमनप्रीत का रन आउट 

publive-image

खराब शुरुआत के बाद जेमिमा और हरमन से स्थिति को संभाल लिया था, जेमिमा के आउट होने के बाद भी हरमन ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी और ऋचा घोष की साझेदारी अच्छी लग रही थी, लेकिन महत्वपूर्ण मौके पर वो रन आउट हो गईं।

अच्छी लय में नजर आ रही हरमन अर्धशतक लगाने के बाद थोड़ी सी लापरवाही दिखा गईं, और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं। उनका रन आउट होना इस मैच का बड़ा टर्निंग पाइंट साबित हुआ, और टीम ये मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई।  

#t20 world cup #harmanpreet kaur #team india #Shafali Verma #Women's T20 World Cup #t20 world cup semifinal #richa ghosh #Renuka Singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe