MS Dhoni, Chennai Super Kings, CSK, IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले के साथ होगी। शुक्रवार को लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी किया गया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। थला अपना विदाई मैच 14 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलेंगे। अगर CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो वह घर पर अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 मई खेलेगी।
फैंस के लिए दुखद होगा
CSK के अधिकारियों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'एक खिलाड़ी के तौर पर यह धोनी का आखिरी सीजन होगा। अब तक हम यही जानते हैं, लेकिन जाहिर है यह उनका फैसला है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट को सूचित नहीं किया है कि वह रिटायर हो जाएंगे। CSK के सभी फैंस के लिए यह एक विशेष अवसर है क्योंकि आईपीएल की चेन्नई में वापसी हो रही है। लेकिन अगर धोनी अपना आखिरी सीजन खेलते हैं तो यह एक दुखद क्षण होगा।'
शानदार विदाई पर होगी नजर
धोनी ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया है। पिछले सीजन में धोनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी। हालांकि यह दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि जडेजा की कप्तानी में CSK को लगातार हार मिली। बाद में जड्डू ने कप्तानी छोड़ दी और धोनी ने एक बार फिर चेन्नई की कमान संभाली। जडेजा ने 8 मैचों के लिए CSK की कप्तानी की थी। 4 बार की आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी चाहेगी कि इस बार वह जीत के साथ अपने कप्तान को विदाई दें। हालांकि, अगर चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहती है, तो 14 मई को चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका आखिरी घरेलू मैच है, जो धोनी का आखिरी मैच हो सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।
ये भी पढ़ें: 'चोट के कारण वर्ल्डकप मिस किया...' शानदार प्रदर्शन के बाद बोले जडेजा, अक्षर ने कहा- मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही