IPL 2023: RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पहले मैच से उपलब्ध रहेगा ये तूफानी गेंदबाज

आईपीएल के 16वां संस्करण शुरू होने से पहले आरसीबी फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट होने की संभावना जताई जा रही है। जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, लेकिन बिना एक भी मैच खेले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। यही नहीं वो वनडे सीरीज में भी इंजरी की वजह से बाहर ही रहेंगे। इससे पहले RCB के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी फिट हो चुके हैं, और उनकी ऑस्ट्रेलिया ई टीम में वापसी हो चुकी है।

author-image
By puneet sharma
New Update
IPL 2023: RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पहले मैच से उपलब्ध रहेगा ये तूफानी गेंदबाज

आईपीएल के 16वां संस्करण शुरू होने से पहले आरसीबी फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट होने की संभावना जताई जा रही है। जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, लेकिन बिना एक भी मैच खेले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। यही नहीं वो वनडे सीरीज में भी इंजरी की वजह से बाहर ही रहेंगे। इससे पहले RCB के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी फिट हो चुके हैं, और उनकी ऑस्ट्रेलिया ई टीम में वापसी हो चुकी है।

RCB के लिए खेलते दिखेगे हेजलवुड

publive-image

ऑस्ट्रेलिया को अपने स्टार तेज गेंदबाज हेजलवुड की कमी इस समय जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी खल रही है। उनकी अनुपस्थिति के कारण ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक कमजोर नजर आ रहा है। इस कारण टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुकी है। जोश अपनी इंजरी के चलते सीरीज से बिना खेले बाहर हो चुके हैं। लेकिन उनको लेकर जो खबर आ रही है, वो ये है कि वो आईपीएल से पहले फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे। आरसीबी को उनसे बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि RCB कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है।

हेजलवुड का IPL रिकॉर्ड

publive-image

2020 में CSK के लिए अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले हेजलवुड ने अब तक कुल 24 मैच खेले हैं। 2021में उन्हें चेन्नई ने रिटेन किया था, लेकिन इसके बाद रिलीज कर दिया। उन्हें 2022 में RCB ने 7.75 करोड़ की धनराशि खर्च कर खरीदा था। पिछले दो सालों से उन्हें रिटेन किया हुआ है। हेजलवुड ने अपने 24 मैचों में 32 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी इकनॉमी 8.02 की रही है।

RCB का स्क्वॉड -

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह और सोनू यादव।
Latest Stories