IPL 2023, IPL, indian premier league: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। 31 मार्च से लीग का आगाज होगा। उससे पहले लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी ऑफिशियली अपना कैप्टन घोषित नहीं किया है, हालांकि खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस सीजन 10 में से 3 टीमों के कप्तान विदेशी होंगे। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स शामिल होंगी।
आईपीएल 2008 से अब तक अलग-अलग कप्तानों ने एक फ्रेंचाइजी की कमान संभाली है। पंजाब किंग्स की कप्तानी जहां 14 कप्तानों की हाथों में रही है तो वहीं चेन्नई की जिम्मेदारी 3 कप्तानों ने संभाली है। आइए जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक किस टीम ने कितने कप्तानों का इस्तेमाल किया है।
PBKS कैप्टन लिस्ट (14 कप्तान)
युवराज सिंह: 29 मैच
कुमार संगाकारा: 13 मैच
महेला जयवर्धने: 1 मैच
एडम गिलक्रिस्ट: 34 मैच
डेविड हसी: 12 मैच
जॉर्ज बेली: 35 मैच
वीरेंद्र सहवाग: 1 मैच
डेविड मिलर: 6 मैच
मुरली विजय: 8 मैच
ग्लेन मैक्सवेल: 14 मैच
आर अश्विन: 28 मैच
केएल राहुल: 27 मैच
मयंक अग्रवाल: 14 मैच
शिखर धवन: 1 मैच
DC कैप्टन लिस्ट (13 कप्तान)
वीरेंद्र सहवाग: 52 मैच
गौतम गंभीर: 25 मैच
दिनेश कार्तिक: 6 मैच
जेम्स होप्स: 3 मैच
महेला जयवर्धने: 18 मैच
रॉस टेलर: 2 मैच
डेविड वॉर्नर: 2 मैच
केविन पीटरसन: 11 मैच
जेपी डुमिनी: 16 मैच
जहीर खान: 23 मैच
करुण नायर: 3 मैच
श्रेयस अय्यर: 41 मैच
ऋषभ पंत: 30 मैच
डेविड वॉर्नर (संभावित)
SRH कैप्टन लिस्ट (9 कप्तान)
डेविड वॉर्नर: 67 मैच
केन विलियमसन: 46 मैच
शिखर धवन: 10 मैच
कुमार संगाकारा: 9 मैच
कैमरन व्हाइट: 8 मैच
भुवनेश्वर कुमार: 7 मैच
डैरेन सैमी: 4 मैच
मनीष पांडे: 1 मैच
एडेन मार्करम: कोई मैच नहीं
MI कैप्टन लिस्ट (7 कप्तान)
हरभजन सिंह: 30 मैच
शॉन पोलक: 4 मैच
सचिन तेंदुलकर: 55 मैच
ड्वेन ब्रॉवो: 1 मैच
रिकी पोंटिंग: 6 मैच
रोहित शर्मा: 148 मैच
कीरोन पोलार्ड: 9 मैच
RCB कैप्टन लिस्ट (7 कप्तान)
राहुल द्रविड़: 14 मैच
केविन पीटरसन: 6 मैच
अनिल कुंबले: 35 मैच
डेनियल विटोरी: 28 मैच
विराट कोहली: 140 मैच
शेन वॉटसन: 3 मैच
फाफ डुप्लेसिस: 16 मैच
KKR कैप्टन लिस्ट (7 कप्तान)
सौरव गांगुली: 27 मैच
ब्रेंडन मैकुलम: 13 मैच
गौतम गंभीर: 122 मैच
जैक कैलिस: 2 मैच
दिनेश कार्तिक: 37 मैच
इयोन मॉर्गन: 24 मैच
श्रेयस अय्यर: 14 मैच
RR कैप्टन लिस्ट (6 कप्तान)
शेन वॉर्न: 56 मैच
शेन वॉटसन: 21 मैच
राहुल द्रविड़: 40 मैच
स्टीव स्मिथ: 27 मैच
अजिंक्य रहाणे: 24 मैच
संजू सैमसन: 31 मैच
PWI कैप्टन लिस्ट (6 कप्तान)
सौरव गांगुली: 15 मैच
युवराज सिंह: 14 मैच
एरोन फिंच: 10 मैच
एंजलो मैथ्यू: 5 मैच
स्टीव स्मिथ: 1 मैच
रॉस टेलर: 1 मैच
Deccan Chargers कैप्टन लिस्ट (4 कप्तान)
वीवीएस लक्ष्मण: 6 मैच
एडम गिलक्रिस्ट: 42 मैच
कुमार संगाकारा: 25 मैच
कैमरून व्हाइट: 4 मैच
CSK कैप्टन लिस्ट (3 कप्तान)
MS धोनी: 219 मैच
सुरेश रैना: 6 मैच
रवींद्र जडेजा: 8 मैच
RPSG कैप्टन लिस्ट (3 कप्तान)
एमएस धोनी: 14 मैच
स्टीव स्मिथ: 15 मैच
अजिंक्य रहाणे: 1 मैच
Gujarat Lions कैप्टन लिस्ट (2 कप्तान)
सुरेश रैना: 29 मैच
ब्रेंडन मैकुलम: 1 मैच
Kochi Tuskers Kerala कैप्टन लिस्ट (2 कप्तान)
महेला जयवर्धने: 13 मैच
पार्थिव पटेल: 1 मैच
GT कैप्टन लिस्ट (2 कप्तान)
हार्दिक पांड्या: 15 मैच
राशिद खान: 1 मैच
LSG
केएल राहुल: 15 मैच
आईपीएल 2023 के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: फाफ डु प्लेसिस
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या
कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल
पंजाब किंग्स: शिखर धवन
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (संभावित)
ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं से भिड़ गए थे कोहली, कहा था- 'मुझे ये प्लेइंग-11 में चाहिए'