IPL डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, आज तक नहीं टूटा मैकुलम का रिकॉर्ड

आईपीएल में डेब्यू करना दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना होता है। विश्व का हर खिलाड़ी इस लोकप्रिय टी20 लीग में खेलकर अपना बड़ा नाम बनाना चाहता है। मौजूदा समय में यह टूर्नामेंट प्रतीभा को तलाशने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म भी बन चुका है। दुनियाभर के कई खिलाड़ी आईपीएल में अपनी छाप छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है। डेली हम आईपीएल जुड़े कुछ मजेदार आंकड़े या रिकॉर्ड्स आपके लिए लेकर आते हैं।

author-image
By Akhil Gupta
IPL डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, आज तक नहीं टूटा मैकुलम का रिकॉर्ड
New Update

आईपीएल में डेब्यू करना दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना होता है। विश्व का हर खिलाड़ी इस लोकप्रिय टी20 लीग में खेलकर अपना बड़ा नाम बनाना चाहता है। मौजूदा समय में यह टूर्नामेंट प्रतीभा को तलाशने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म भी बन चुका है। दुनियाभर के कई खिलाड़ी आईपीएल में अपनी छाप छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है। डेली हम आईपीएल जुड़े कुछ मजेदार आंकड़े या रिकॉर्ड्स आपके लिए लेकर आते हैं। 

आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया। तो चलिए जानते हैं, उन 5 खिलाड़ियों के नाम और डेब्यू पर उनका रिकॉर्ड...

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं

publive-image

5. जेम्स होप्स- 71 रन 

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स (James Hopes) का नाम आता है। होप्स ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में ही ये रिकॉर्ड बनाया था। 2008 में वह किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। उन्होंने अपना डेब्यू मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। चेन्नई की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 240 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही थी।

241 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन ही बना पाई और मुकाबला 33 रन से हार गई। हालांकि पंजाब के लिए इस मैच में डेब्यू कर रहे जेम्स होप्स ने अपनी तूफानी पारी से फैंस का दिल जीत लिया। जेम्स होप्स ने इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंद पर 71 रन बना डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। 

ओवरऑल जेम्स होप्स ने 21 IPL मैचों में 136.27 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। गेंद से भी वह 14 विकेट लेने में सफल रहे।

publive-image

4. ग्रीम स्मिथ- 71 रन

पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकी कप्तान और स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने अपने आईपीएल करियर का आगाज 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए किया था। स्मिथ ने 24 अप्रैल 2008 को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। 

डेक्कन चार्जर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को ग्रीम स्मिथ ने शानदार शुरुआत दिलाई और 45 गेंद पर 71 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 157.78 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। 

राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था। ग्रीम स्मिथ द्वारा बनाए गए 71 रन आईपीएल की डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- कोहली से लेकर गेल तक ये 5 खिलाड़ी IPL में हो चुके हैं 99 के स्कोर पर आउट

publive-image

3. शॉन मार्श- 84* रन  

शॉन मार्श (Shaun Marsh) आईपीएल हिस्ट्री में ऑरेंज कैप जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 2008 में किंग्स XI पंजाब की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 68.44 की बेहतरीन औसत और 139.68 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 616 रन बनाए थे। 

डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शॉन मार्श का नाम तीसरे स्थान पर आता है। मार्श को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने 62 गेंद पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान शॉन ने 11 चौके और कुल 1 छक्का लगाया था। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था। शॉन मार्श की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब की टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

publive-image

2. माइक हसी- 116* रन 

इस लिस्ट में दूसरा नाम मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हसी (Mike Hussey) का आता है। हसी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर शतक जड़ा था। पहले सीजन में 9 अप्रैल 2008 को किंग्स XI पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया था। हसी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा डाली। 

हसी ने 54 गेंद पर 116 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास का ये पहला ही मुकाबला था। इस मैच को टीम ने 33 रन से जीता था। हसी 2008 से 2015 तक बतौर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे और 59 मैचों में 38.76 की औसत से कुल 1977 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले।

publive-image

1. ब्रेंडन मैकुलम- 158* रन 

आईपीएल इतिहास के डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में नंबर-1 स्थान पर ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) आते हैं। इस लोकप्रिय टी-20 लीग का पहला मैच 8 अप्रैल 2008 को आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में केकेआर के लिए ओपनिंग करने आए मैकुलम ने 73 गेंद पर 158 रन की नाबाद पारी खेली थी।

216.44 के जोरदार स्ट्राइक रेट से खेली गई इस दौरान पूर्व कीवी कप्तान ने 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे। स्टार ओपनर की पारी के दम पर केकेआर की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन के स्कोर तक पहुंच गई थी। 223 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम दबाव में बिखर गई और मात्र 82 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी।

कोलकाता ने इस मुकाबले को 140 रन के बड़े अंतर से जीता था। ब्रेंडन मैकुलम द्वारा बनाया गया 158 रन का यह स्कोर क्रिस गेल के 175 रन के बाद आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं। मैकुलम को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक, तीसरा नाम कर देगा हैरान

#BCCI #IPL #cricket #Brendon McCullum #michael hussey #Shaun Marsh #Punjab Kings #IPL 2023 #chennai super kings #IPL Auction #IPL 2023 Auction
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe