T20 World Cup 2022, IND vs PAK: टी20 विश्वकप 2022 शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 13 नवंबर तक खेला जाएगा। टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगी। मुकाबले से पहले दोनों ही टीम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इस हाई वोल्टेज मैच में बारिश खलल डाल सकती है।
वॉर्म अप मैच रद्द हुए
मेलबर्न में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते ही आज होने वाले तीन प्रैक्टिस मैच भी रद्द कर दिए गए हैं। मेलबर्न में आज नामीबिया-जिम्बाब्वे, आयरलैंड-श्रीलंका और स्कॉटलैंड और यूएई के बीच वॉर्मअप मैच खेले जाने थे। लेकिन भारी बारिश के कारण एक बॉल तक नहीं फेंकी जा सकी। आज मेलबर्न में 90 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। आने वाले समय में भी मेलबर्न का मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
23 अक्टूबर को भी बारिस के आसार
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में भी मेलबर्न का मौसम खेल बिगाड़ सकता है। रविवार को मेलबर्न ने 3.8 mm बारिश हो सकती है। मैच के दौरान 62 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलेंगी। मेलबर्न में 20 से 23 अक्टूबर तक लगातार बारिश की संभावना है। ऐसे में भारत पाकिस्तान के फैंस को मैच देखने में कई बाधाएं आ सकती हैं। बारिश के कारण या तो मैच रद्द हो सकता है या फिर ओवर्स में भी कटौती की जा सकती है।
मेलबर्न का मौसम
- 13 अक्टूबर: बारिश
- 14 अक्टूबर: हल्की बारिश
- 20 अक्टूबर: बारिश
- 21 अक्टूबर: बारिश
- 22 अक्टूबर: बारिश
- 23 अक्टूबर: बारिश
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर (चोटिल)।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।