IND vs SL: 'वो बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है...', सीरीज जीत के बाद इस खिलाड़ी के फैन बने रोहित शर्मा, खूब हुई तारीफ

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीतकर अपने नाम की। टीम इंडिया की जीत में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs SL: 'वो बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है...', सीरीज जीत के बाद इस खिलाड़ी के फैन बने रोहित शर्मा, खूब हुई तारीफ

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीतकर अपने नाम की। टीम इंडिया की जीत में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए। 

बल्ले से विराट चमके, तो गेंद से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना जलवा बिखेरा। सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 32 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। 

ये भी पढ़ें- कोहली की विराट पारी में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-जयवर्धने को भी पछाड़ा

publive-image

सिराज के फैन बने हिटमैन

3 मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाने वाले सिराज की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जमकर तारीफ की। पोस्ट मैच सेरेमनी में रोहित ने सिराज को लेकर कहा- 

''सिराज जैसी गेंदबाजी कर रहे थे, मुझे यह देखकर अच्छा लगा। वह एक कमाल के खिलाड़ी हैं। जिस तरह से वह पिछले कुछ सालों में सामने आए हैं, यह देखने लायक है। यह वास्तव में भारतीय क्रिकेट के लिए बढ़िया संकेत है। हमने उनका पांचवां विकेट लेने के लिए हर तरह की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन चारों विकेट उनके हैं और पांच भी आएंगे।''

बल्लेबाजों को भी सराहा

रोहित शर्मा ने सिराज के अलावा भारतीय बल्लेबाजों की भी खूब तारीफ की। सीरीज में विराट कोहली के अलावा युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी एक शतक की बदौलत 207 रन बनाए। हिटमैन ने कहा- 

''यह हमारे लिए एक बेहतरीन सीरीज थी, जिसमें हमें बहुत सारी सकारात्मक चीज मिली। हमने अच्छी गेंदबाजी की, सही समय पर विकेट लिए और पूरी सीरीज में हमारे बल्लेबाजों को रन बनाते हुए देखना अच्छा रहा।'' 

अगले मिशन की तैयारी

श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। 18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कीवी सीरीज को लेकर रोहित ने कहा- 

''अब हमारी नजर अगली सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज) पर है। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतकर आ रही है, ऐसे में उनका सामना करना आसान नहीं होगा।''

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित, पृथ्वी शॉ की वापसी; रोहित-कोहली को आराम

Latest Stories