भारत-इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज़ मंगलवार 12 जुलाई से शुरू हो रही है, इससे पहले हुए 3 टी-20 मैचों की सीरीज़ भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के कप्तान बने शिखर धवन को इस सीरीज़ में हाथ खोलने का मौका दिया जा सकता है.
इस सीरीज़ में कुछ पुराने तो कुछ युवा चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है, और इसी को देखते हुए उन्हें भारत की 17 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. भारत के लिए यह श्रृंखला आगे की तस्वीर साफ़ कर सकती है, टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से भी इन दिनों रन नहीं आ रहे हैं, ऐसे में इस सीरीज़ में सबकी निगाहें इन्ही दोनों पर टिकी रहेगी.
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे कार्यक्रम
भारत-इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से शुरू हो रहे 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ कुछ इस प्रकार है :
12 जुलाई - पहला वनडे, (ओवल, लंदन)
14 जुलाई - दूसरा वनडे, (लॉर्ड्स, लंदन)
17 जुलाई - तीसरा वनडे, (ओल्ड ट्राफर्ड, मैनचेस्टर)
आपको बता दे, पहला और दूसरा एकदिवसीय मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होंगी, वहीं तीसरे एकदिवसीय में इसे बदल कर शाम 3:30 बजे से कर दिया गया है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित 11 :
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. शिखर धवन
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. ऋषभ पंत (विकेट-कीपर)
6. हार्दिक पांड्या
7. रविन्द्र जडेजा
8. युजवेंद्र चहल
9. जसप्रीत बुमराह
10. मोहम्मद शमी
11. प्रसिद्ध कृष्णा
कुछ इस प्रकार है भारत-इंग्लैंड की स्क्वाड :
भारत के इस स्क्वाड में टी-20 में शामिल भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, उमरान मालिक, दीपक हुड्डा को शामिल नहीं किया गया है, जो समझ से परे हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.