भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का आगाज शुक्रवार 22 जुलाई से हो रहा है, इस दौरे पर भारतीय टीम के कई सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया है. जिसके कारण शिखर धवन को वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं रविन्द्र जडेजा टीम के उपकप्तान होंगे.
इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जाने की पूरी संभावनाए है, जिसमे अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी शामिल है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस दौरे पर सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
1. शिखर धवन (कप्तान)
2. शुभमन गिल
3. श्रेयस अय्यर
4. सूर्य कुमार यादव
5. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
6. दीपक हुड्डा
7. रविन्द्र जडेजा (उपकप्तान) / अक्षर पटेल
8. युजवेन्द्र चहल
9. आवेश खान
10. प्रसिद्ध कृष्णा
11. अर्शदीप सिंह
जीत की प्रबल दावेदार : भारत
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :
भारत की वनडे टीम :
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मौहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम :
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), ब्रेन्डन किंग, एस ब्रुक्स, रोवमैन पावेल, कार्टी, कीमो पॉल, काइल मायर्स, जेसन होल्डर, गुडकेश मोती, अकील हुसैन, जेडन सेयल्स और अलजारी जोसेफ.
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत का वनडे कार्यक्रम
22 जुलाई: पहला वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
24 जुलाई: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
27 जुलाई: तीसरा वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.