इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत-इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीत कर शृंखला मे 1-0 की बढ़त बना ली है. आज दूसरे एकदिवसीय मे जीत के इरादे से उतरेगी

author-image
By Abhishek Kumar
इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
New Update

भारत-इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीत कर शृंखला मे 1-0 की बढ़त बना ली है, अब लंदन के लॉर्ड्स मे टीम इंडिया आज 14 जुलाई गुरुवार को दूसरे एकदिवसीय मैच मे जीत के साथ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

आपको बता दे, इस मुकाबले में भी भारत की तरफ से विराट कोहली का खेलना अभी तय नहीं है. उनकी गैर मौजूदगी में एक बार फिर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. वहीं भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन को एक बार फिर अपने हाथ खोलने का मौका दिए जाने की पूरी संभावनाएं हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होंगी. 

पहले वनडे में 10 विकेट से भारत की जीत  

publive-image

भारत-इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को लंदन के ओवल मे पहला वनडे मैच खेला गया था, इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद फिर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढ़ाया कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पार पाने तक का मौका नहीं मिल पाया और इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर के इस मैच में केवल 25.2 ओवर में ही 110 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गयी. 

इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने एकदिवसीय करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल डालते हुए, 7.2 ओवर में 3 मेडन के साथ महज 19 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए, वहीं इसी मैच में भारत के एक और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थें. जिसके बाद इंग्लैंड के दिए 111 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 114 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 58 बॉल पर ताबड़तोड़ 76 रन बनाए थे तो वही उनका साथ देने आए शिखर धवन ने भी 54 बॉल पर 31 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

publive-image

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित 11 :

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2. शिखर धवन

3. श्रेयस अय्यर

4. सूर्यकुमार यादव

5. ऋषभ पंत (विकेट-कीपर)

6. हार्दिक पांड्या

7. रविन्द्र जडेजा

8. युजवेंद्र चहल

9. जसप्रीत बुमराह

10. मोहम्मद शमी

11. प्रसिद्ध कृष्णा

कुछ इस प्रकार है भारत-इंग्लैंड की स्क्वाड :

publive-image

भारत-इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड :  

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन,  पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.

#ROHIT SHARMA #india vs england
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe