टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की संभावित स्क्वाड

विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी टीमें इसकी तैयारियां में जोर-शोर से जुटी हैं। और अब धीरे-धीरे सभी देशों के स्क्वाड भी आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का एलान किया। इसके बाद वनडे चैम्पियन इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी।  आशा है कि जल्द ही बाकी देश भी अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर सकते हैं। भारत के स्क्वाड आने में अभी टाइम है, लेकिन बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की सोच के अनुसार क्या टीम चुनी जा सकती है, उसका अनुमान लगाते हैं।   

author-image
By puneet sharma
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की संभावित स्क्वाड

विश्व कप 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, सभी टीमें इसकी तैयारियां में जोर-शोर से जुटी हैं। और अब धीरे-धीरे सभी देशों के स्क्वाड भी आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का एलान किया। इसके बाद वनडे चैम्पियन इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी। 

आशा है कि जल्द ही बाकी देश भी अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर सकते हैं। भारत के स्क्वाड आने में अभी टाइम है, लेकिन बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की सोच के अनुसार क्या टीम चुनी जा सकती है, उसका अनुमान लगाया जाए तो कुछ इस प्रकार की होगी।   

कुछ इस तरह का हो सकता है, विश्व कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड -

publive-image

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर। 

टीम के पंद्रवां सदस्य के तौर पर हर्षल पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आर आश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद में से किसी का चयन किए जाने की उम्मीद है। पंद्रवे खिलाड़ी का निर्णय टीम कॉम्बीनेशन पर निर्भर करेगा, कि किसी तेज गेंदबाज को चुनना है या स्पिनर को।  

publive-image

सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शामी के नाम पर विचार किए जाने की संभावना नहीं के बराबर है, जो कि कोई अच्छी चीज नहीं है। क्योंकि मोहम्मद शामी एक अच्छे और अनुभवी गेंदबाज हैं, जो आस्ट्रेलियाई पिचों पर टीम के बहुत काम आ सकते हैं। इसी तरह कुलदीप यादव के चयन की संभावनाएं भी कम हैं, ये निर्णय भी टीम के हित में नहीं होगा। इसी तरह शिखर धवन के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। 

वहीं इसके अलावा संजू सैमसन, तिलक वर्मा, केएस भरत, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, नीतिश राणा, खलील अहमद, उमरान मलिक, आवेश खान आदि खिलाड़ी भी टीम में चयन की आशा कर रहे हैं। 

वैसे रिजर्व खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आर आश्विन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन में से कुछ को जगह मिल सकती है। 

Latest Stories