भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज की शुरुआत 28 सितम्बर (बुधवार) से होने जा रही है. इससे पहले अभी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 3 टी20 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया है. अब टीम की नजर साउथ अफ्रीका सीरीज जीतने पर होगी.
इस सीरीज में भारतीय टीम ने कुछ बड़े बदलाव करते हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव और हार्दिक पांड्या की जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 28 सितम्बर (बुधवार) को केरल के तिरुवनंतपुरम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. केएल राहुल (उपकप्तान)
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. श्रेयस अय्यर
6. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
7. अक्षर पटेल
8. युज्वेन्द्र चहल
9. हर्षल पटेल
10. अर्शदीप सिंह
11. जसप्रीत बुमराह
जीत की प्रबल दावेदार : भारत
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :
भारतीय टी20 स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर.
शाहबाज अहमद को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका की टी20 स्क्वाड : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, राइली रोसे, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.